प्रयागराज. उत्तर प्रदेश में साल 2022 में हुई की PCS-J मुख्य परीक्षा की 50 कॉपियां चेकिंग में आपस में बदल दी गईं थी. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब एक स्टूडेंट्स ने ये कहा कि मेरी कॉपी पर मेरी हैंडराइटिंग नहीं है.

हाईकोर्ट की जांच में ऐसी कुल 50 कॉपियां पाई गईं. 5 अधिकारी सस्पेंड हुए. एक महिला अफसर सेवानिवृत भी हो चुकी है. इस परीक्षा के 302 स्टूडेंट्स अब जज भी बन चुके हैं. Highcourt ने पूछा कि प्रभावित हुए अभ्यर्थियों के लिए आयोग अब क्या कर रहा है और साथ ही यह भी बताने को कहा है कि रिजल्ट बदलने पर अगर कोई चयनित अभ्यर्थी बाहर होता है तो उसके लिए क्या किया जाएगा.

Read More: यूनिवर्सिटी में महिला प्रोफेसर ने की सुसाइड: कमरे में पड़ा मिला शव, मचा हड़कंप

यूपीपीएससी (UPPSC) ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में माना है कि रिजल्ट तैयार करने वाले अफसरो की लापरवाही के चलते गलत कोडिंग की वजह से पचास अभ्यर्थियों की कॉपियां बदल गई थी. आयोग ने रिजल्ट तैयार करने वाले 5 अधिकारियों को दोषी मानते हुए तीन को सस्पेंड कर दिया है.

Read More: ‘गर्व है कि हम हिंदू हैं…’, राहुल गांधी के बयान पर CM Yogi बोले- शहजादे को कैसे समझ आएगी

श्रवण पाण्डेय ने दायर की थी याचिका

दरअसल, अभ्यर्थी श्रवण पांडेय ने गड़बड़ी को लेकर एक याचिका दायर की है. इसी याचिका की सुनवाई के यूपी लोक सेवा आयोग ने यूपी पीसीएस जे 2022 की मुख्य परीक्षा के 50 अभ्यर्थियों की कॉपियों की अदला-बदली की बात कबूली है. आयोग ने हाईकोर्ट में बताया कि पचीस पचीस कापियों के दो बंडल आपस में बदल गए थे और इसी वजह से पचास कापियों पर गलत कोडिंग हो गई थी.

Read More: UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरु, UPMSP सचिव ने जारी की समय सारिणी

हाईकोर्ट ने आयोग से पूछा ये सवाल

हाईकोर्ट में आयोग से कहा कि जिन 50 अभ्यर्थियों की कॉपियां गलत कोडिंग की वजह से बदल गई हैं, उनके रिजल्ट का क्या होगा. नए सिरे से परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने से कितने अभ्यर्थी बाहर होंगे और कितने नए अभ्यर्थियों को स्थान मिलेगा. जो लोग नियुक्त होकर काम कर रहे हैं उनके बारे में क्या निर्णय लिया जाएगा.

Read More: भारत में हिंदू हो जाएंगे अल्पसंख्यक, धर्मांतरण पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की गंभीर टिप्पणी- Allahabad High Court

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m