PCS-J Exam 2022. पीसीएस-जे 2022 मुख्य परीक्षा को लेकर विवाद होने पर यूपी लोकसेवा आयोग ने बड़ा फैसला लिया है. अब अभ्यर्थियों को दिखाया PCSJ-2022 का मेन्स पेपर की कॉपी दिखाई जाएगी. अभ्यर्थी 20 जून से 30 जुलाई तक अपनी कॉपी चेक कर आपत्ति दाखिल करा सकेंगे.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए पीसीएस-जे मुख्य परीक्षा–2022 के मेन्स पेपर की कॉपी दिखाने का निर्णय लिया है. अब आयोग 3019 अभ्यर्थियों को उत्तर पुस्तिकाएं दिखाएगा. ताकि सभी तरह की आशंकाए दूर की जा सकें. उत्तर पुस्तिकाएं अभियान चलाकर 20 जून से 30 जुलाई तक दिखाई जाएंगी.

3019 अभ्यर्थी देख सकेंगे कॉपी

आयोग ने इस बाबत विस्तृत कार्यक्रम भी जारी किया है. आयोग के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब किसी भी भर्ती परीक्षा के सभी अभ्यर्थियों को उत्तर पुस्तिकाएं दिखाई जाएंगी. मुख्य परीक्षा में कुल 3019 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनकी अलग-अलग विषयों की कुल 18042 उत्तर पुस्तिकाएं हैं.

इसे भी पढ़ें – UPSC IAS Prelims 2024: कल होगी यूपीएससी IAS की प्रारंभिक परीक्षा , जानें गाइडलाइंस

आयोग ने किया कार्यक्रम जारी

अभ्यर्थी श्रवण पांडेय के मामले में आयोग ने उत्तर पुस्तिकाओं की फिर से जांच कराने का हलफनामा दिया था. उसकी प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. इसी क्रम में आयोग ने अब सभी अभ्यर्थियों को उत्तर पुस्तिकाएं दिखाने की भी घोषणा की है. आयोग की ओर से इसके लिए रोल नंबर के अनुसार कार्यक्रम जारी किया गया है.

इस समय दिखाई जाएगी कॉपी

परीक्षा नियंत्रक हर्ष देव पांडेय की ओर से देर रात जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रत्येक कार्यदिवस में चार सत्रों सुबह 10:30, 11:30, 2:30 और 3:30 में कॉपियां दिखाई जाएंगी. इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्रों के अनुरूप आयोग परिसर स्थित सरस्वती भवन में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र देकर उत्तरपुस्तिकाओं को देख सकेंगे.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक