श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 24 जून को होने वाली सर्वदलीय बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती शामिल नहीं होंगी. बैठक में जम्मू-कश्मीर में चुनाव के संबंध में चर्चा होने के आसार हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में जम्मू-कश्मीर के 14 नेताओं को आमंत्रित किया गया है. इनमें चार पूर्व मुख्यमंत्री – नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती शामिल हैं.
सर्वदलीय बैठक के मद्देनजर पीडीपी की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें शामिल सदस्यों ने तय किया कि बैठक में महबूबा मुफ्ती शामिल नहीं होंगी. यह नहीं गुपकार एलायंस के नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक कर उन्हें भी सर्वदलीय बैठक में नहीं जाने के लिए कहेंगी. अगर नेशनल कांफ्रेंस महबूबा मुफ्ती के तर्कों के सहमत हो जाता है, तो सर्वदलीय बैठक एकतरफा हो जाएगी.
बता दें कि केंद्र सरकार ने 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर विशेष दर्जा समाप्त कर दिया था, इसके साथ केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था. माहौल खराब न हो इसके लिए महबूबा मुफ्ती के साथ नेशनल कांफ्रेंस के फारुख अब्दुला, उमर अब्दुल्ला सहित अनेक नेताओं को नजरबंद कर दिया था. हालात में बदलाव को देखते हुए अब पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है.