रायपुर। कवर्धा जिले के बोड़ला ब्लॉक में पीडीएस के चावल में हेरफेर के मामले में गठित की गई जांच समिति ने जांच पूरी कर अपना प्रतिवेदन शासन को सौंप दिया है. जांच कमेटी ने नान के केन्द्र प्रभारी शशिकांत रात्रे, शाखा प्रबंधक बोड़ला हेमंत कुमार राज, चौकीदार विनायक चंद्राकर के साथ ही ट्रांसपोर्टर अरविंदर सिंह छाबड़ा, ट्रक ड्राइवर जागेश्वर पटेल को मामले में दोषी माना है. अपनी रिपोर्ट में  कमेटी ने सभी दोषियों के खिलाफ एफआईआर कराए जाने की अनुशंसा की है. यही नहीं जांच कमेटी ने माना है कि चावल की अफरा-तफरी करने का यह कार्य पहली दफा नहीं हुआ है बल्कि लंबे समय से जारी है. इसके लिए कमेटी ने उच्च अधिकारियों की एक कमेटी बनाकर जांच कराए जाने की भी अनुशंसा अपने प्रतिवेदन में की है.

आपको बता दें मामला 25 जनवरी का है, बोड़ला के आशाफ्यूल्स के पास प्रशासन की टीम ने छापा मारकर तीन ट्रक चावल जब्त किया था. जब्त किये गए ट्रकों में 60 क्विंटल चावल कम पाया गया था. जिसके बाद 7 लोगों की टीम ने मामले में जांच करते हुए अपना प्रतिवेदन सौंपा है. इससे पहले

इसे भी पढ़ें

BREAKING : गरीबों के चावल पर डाका डालने के गोरखधंधे का भंडाफोड़, पीडीएस के 27 हज़ार किलो चावल हेराफेरी करते ज़ब्त