हेमंत शर्मा, रायपुर. राजधानी में नगरीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. कही कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई. बूथों पर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था थी. रायपुर रेंज आईजी डॉ आनंद छाबड़ा और एसएसपी आरिफ शेख ने मतदान के पहले सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. और जवानों को अलर्ट किया. जिसके चलते मतदान शांतिपूर्ण तरीके से निपट गया.

जानकारी के मुताबिक, राजधानी में कुल 1128 मतदान केंद्र थे, जहां 1700 पुलिस जवान तैनात किए थे. जिसमें से 224 संवेदनशील मतदान केंद्र थे.

गौरतलब है कि एसएसपी आरिफ एच शेख शुक्रवार रात को शहर के कई संवेदनशील मतदान केंद्र का जायजा लेने निकले थे. उन्होंने सिविल लाइन, कोतवाली, गोलबाजार क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था. इस दौरान आरिफ शेख ने सुरक्षा में लगे जवानों को आवश्यक निर्देश दिए. अधिकांश मतदान केंद्रों में एसएसपी ने पैदल भ्रमण किया. देर रात तक शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इसके पूर्व उन्होंने कंट्रोल रूम पहुंच कर विभिन्न थानों की पेट्रोलिंग पार्टियों व कंट्रोल रूम से सम्पर्क व रिस्पांस की मॉनिटरिंग की.

 

 

बता दें कि प्रदेश के 151 नगरीय निकायों के 2 हजार 840 वार्डों पर मतदान खत्म हो चुका है. रायपुर में 72 प्रतिशत मतदान हुआ है. ये अंतिम आंकड़े नहीं है. इसमें फेरबदल हो सकते हैं.