ईको टूरिज्म यानी प्रकृति के प्रति लोगो को प्रेम जगाने के लिए वन विभाग ग्रीन पीपल सोसायटी, साइक्लोमिनिया और बेला बसेरा रिसोर्ट के संयुक्त तत्वाधान में पेडल टू जंगल’ फिर शुरू होने वाला है. तीन दिवसीय रोमांच भर ये सफर 2 फरवरी से शुरू होगा साइकिल से जंगल-पहाड़ों के बीच सफर करने का इस खास आयोजन का यह छठा संस्करण रहेगा. आयोजन की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. इस रोमांचपूर्ण एक्टिविटी में हिस्सा लेने के लिए कई लोगों को साल भर इंतजार रहता है.

गोरमघाट से सफर होगा शुरू

पेडल टू जंगल का सफर गोरमघाट से शुरू होगा और मेवाड़ के मैराथन के रूप में लोकप्रिय दिवेर के विजय क्षेत्र में समाप्त होगा. आयोजन के प्रतिभागियों को जंगली-पहाड़ी रास्तों पर साइकिल चलाने के साथ-साथ अरावली की हसीन वादियों और मेवाड़-मारवाड़ के ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों से रूबरू होने का मौका मिलेगा. Read More – Cheese के बहुत ज्यादा सेवन से बचें, नहीं तो हो जाएंगे इस बीमारियों का शिकार …

यह सफर सचमुच प्रकृति प्रेमियों को बहुत खास अनुभव कराएगा और लोग बहुत पेड़ पौधों के बीच बहुत ही सुकून महसूस करेंगे. “पेडल टू जंगल” के पोस्टर का विमोचन कर दिया गया है, और आयोजन के सफलता की कामना की.