वास्तु शास्त्र में कई पेड़-पौधों का उल्लेख मिलता है, जिन्हें घर में लगाने से शुभ फल मिलते हैं. मगर, ऐसे भी कई पेड़-पौधे हैं, जिनकी घर पर मौजूदगी नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है. इनमें से एक है ‘पीपल का पौधा’. पुराणों में ‘पीपल के पेड़’ को दिव्य पेड़ कहा गया है. ऐसी मान्यता है कि इस पेड़ के कण-कण में ईश्वर का वास होता है. पीपल के पेड़ को सनातन धर्म में बेहद शुभ माना गया है. पीपल का पेड़ शीतलता प्रदान करता है. इसकी पूजा भी की जाती है. मगर, घर पर यदि यह उग आए तो निर्जनता उत्पन्न होती है.

इसके पीछे एक वैज्ञानिक तथ्य भी है. दरअसल, ऑक्सीजन देने वाले पौधों में पीपल सबसे अव्वल है मगर, यह पूरे दिन में 2 घंटे के लिए बहुत अधिक कार्बन डाई-आक्साइड भी छोड़ता है, जो मानव जीवन के लिए बेहद नुकसानदायक है. इसलिए पुराणों में भी केवल सुबह और दोपहर के वक्त ही पीपल के पेड़ के समीप जाने की बात कही गई है. Read More – नागपुर में पहली बार लगेगा Bowling Camp, राजस्थान रॉयल्स के पूर्व तेज गेंदबाज खिलाड़ियों को सिखाएंगे गुर …

छत पर पीपल या अन्य पौधे अक्सर निकल आते हैं. कुछ लोग इसे निकालना सही नहीं समझते. इसको तोड़ने से पितृदोष लगता है, ऐसा कहा जाता है. लेकिन अगर ये पौधे छोड़ दिए जाएं तो ये गहरे पैठ जाएंगे और घर को नुकसान पहुंचाएंगे. इसलिए तुरंत इसको सावधानी से निकाल कर या तो गमले मेे रोप दें,या कहीं दूर खाली स्थान मेे रोप दें. घर के चारो तरफ, दीवार, चहारदीवारी पर नजर रखनी चाहिए. कहीं भी अवांछित पौधे मत पनपने दीजिए. वरना घर को नुकसान हो जाएगा.

वास्तु और ज्योतिष शास्त्र दोनों में से अशुभ माना गया है

इसका घर में उगना अशुभ माना गया है. यदि यह आपके घर में उग गया है तो पीपल के पेड़ को थोड़ा बड़ा होने दें. इसके बाद इसे मिट्टी सहित खोदकर किसी दूसरी जगह पर लगा सकते हैं. ऐसा करने से ये पेड़ नष्ट नहीं होगा और दूसरी जगह यह अच्छी तरह से बड़ा भी हो जाएगा. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पीपल का पेड़ नहीं होना चाहिए. Read more – Pradeep Sarkar Passed Away : 68 साल की उम्र में परिणीता के डायरेक्टर का निधन, सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि …

  • यदि पीपल का पेड़ बार-बार एक ही जगह पर उग रहा है, तो आप 45 दिन तक पीपल के उस पौधे की पूजा करें और उस पर कच्चा दूध चढ़ाते रहें. इसके बाद पीपल के पौधे को जड़ सहित उखाड़ कर किसी दूसरे स्थान पर लगा सकते हैं.
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में पीपल के पेड़ होना या पीपल के पेड़ की छाया पड़ना अशुभ होता है. इससे घर परिवार के सदस्यों की तरक्की में बाधा आती है और घर पर आर्थिक संकट आ सकता है. ऐसे में यदि आपके घर में भी पीपल का पेड़ उग गया है, तो रविवार के दिन आप पीपल के पेड़ की पूजा करके उसे कटवा सकते हैं.