हिन्दू धर्म में कुछ पेड़ या पौधों को बहुत शुभ एवं पूजनीय माना गया है. इन्हीं में से एक है पीपल का पेड़. जहां एक ओर धार्मिक दृष्टि से पीपल के पेड़ की पूजा करने को कहा जाता है. पीपल के पेड़ के नीचे दिया जलाने का विधान है. साथ ही, पीपल की परिक्रमा भी की जाती है. वहीं, ज्योतिषीय दृष्टि से भी पीपल का पेड़ बहुत शुभ और लाभकारी माना जाता है. पीपल के पेड़ की पत्तियों से लेकर इसकी जड़ तक से जुड़े कुछ उपाय करने से जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति पाई जा सकती है. आज हम आपको बताएंगे कि सोते समय तकिए के नीचे पीपल का पत्ता रखकर सोने से क्या क्या लाभ होते हैं.

नकारात्मक शक्ति होती है दूर

पीपल में त्रिदेवों का वास माना गया है. इसके अलावा, ऐसा भी कहा जाता है कि पीपल की जड़ से लेकर इसकी ऊपरी भाग तक सभी देवी-देवता  इसमें विराजमान हैं. पीपल नकारात्मक शक्तियों की काट माना गया है. ऐसे में अगर किसी को नजर लगी हो या नकारात्मकता ने घेरा हो तो उसके तकिये के नीचे पीपल का पत्ता रख दें. Read More – नन्हीं परी को संभालते नजर आई Rubina Dilaik, एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन हाई-स्लिट ड्रेस में दिखाया अपना फिगर …

बीमार व्यक्ति होता है स्वस्थ

घर में अगर कोई बीमार है लेकिन उसको दवा नहीं लग रही है तो उस व्यक्ति के तकिये के नीचे पीपल का पत्ता रख दें. ऐसे माना जाता है कि बीमार व्यक्ति के तकिये के नीचे पीपल का पत्ता रखने से बीमारी पैदा करने वाले ग्रह दोष दूर हो जाते हैं. उस व्यक्ति की बीमारी धीरे-धीरे ठीक होने लगती है. वह पुनः स्वस्थ हो जाता है. Read More – जल्द वेब सीरीज में नजर आएंगे किंग खान के बेटे Aryan Khan, शाहरुख के जीवन पर बनेगी सीरीज …

बुरे सपने नहीं आते

पीपल का पत्ता तकिये के नीचे रखकर सोने से बुरे सपने आने बंद हो जाते है और गहरी नींद भी आती है. अगर पीपल के पत्ते के साथ एक रुपए का सिक्का भी रखें तो इससे धन लाभ होता हिया उर कर्ज से मुक्ति मिल जाती है. साथ ही, अगर किसी बात का कोई तनाव है तो वह भी दूर होता है और दिमाग शांत होने लगता है.