विप्लव गुप्ता,पेंड्रा। कोरोना संदिग्ध महिला का वीडियो वायरल करने पर प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया है. वीडियो पोस्ट करने वाली स्टाफ नर्स शोभा बड़ा को निलंबित कर दिया है. वीडियो बनाने वाले लैब टेक्नीशियन उत्तम कुमार मेश्राम को नोटिस जारी कर 3 दिन के अंदर जवाब मांगा है. कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने यह कार्रवाई की है. जबकि कोरोना की संदिग्ध महिला की रिपोर्ट निगेटिव आई है. महिला ने अफवाह फैलाने के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

गौरतलब है कि शासन ने आम जनता से अपील की है कि वो सोशल मीडिया पर भ्रामक, अपुष्ट और फेक खबरों पर विश्वास न करें. साथ ही उसे अन्य ग्रुप में प्रसारित करने से बचें. ऐसी खबरों से आम जनता में भय और अनिश्चितता का वातावरण पैदा होता है. आम जनता केवल अधिकृत और पुष्ट जानकारी को ही सोशल मीडिया में पोस्ट करें. राज्य शासन ने यह भी निर्देश दिए है कि फेक न्यूज और अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी. शासन ने लोगों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस से बचाव और उपचार में प्रशासन का सहयोग करें.