विप्लव गुप्ता,पेंड्रा। जनता कांग्रेस-जे यानी अजीत जोगी के गढ़ पेंड्रा में भारतीय जनता पार्टी ने नगर पंचायत अध्यक्ष बनाने को लेकर जारी जोड़तोड़ के बीच अपने प्रतिद्वंदियों को जोर का झटका दिया है. खास तौर पर सत्ताधारी दल कांग्रेस को ये झटका वाकई में जोर से लगा होगा, क्योंकि यहां पर जो नतीजे सामने आए थे. उसमें किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला.

दरअसल नगर पंचायत वाली कुल 15 सीटों पर भाजपा 4, कांग्रेस 4, जेसीसी-जे 4 और 3 सीटों पर निर्दलियों ने कब्जा जमाया था. जबकि बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 8 सीटों की जरुरत है. इसी बीच 3 निर्दलीय एवं 1 जनता कांग्रेस के पार्षद बीजेपी में प्रवेश हो गए हैं.

पेंड्रा नगर पंचायत के तीन निर्दलीय पार्षद वार्ड क्र.11 के पार्षद राकेश जालान, वार्ड क्र.15 की शकुंतला जायसवाल, वार्ड क्र.06 के पार्षद पारस चौधरी एवं वार्ड क्र.8 से जनता कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी शाहिद राईन भाजपा में शामिल हो गए हैं. बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिल गया है. अब नगर पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भाजपा का ही होगा.