गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, गौरव जैन। पुलिस ने अंतरराज्यीय डीजल चोरों का पर्दाफाश किया है. ये शातिर डीजल चोरी में पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम देते थे. सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां, ट्रक, ट्रेलर, हाईवा, जेसीबी समेत बड़ी गाड़ियों को अपना शिकार बनाते थे, लेकिन GPM पुलिस ने इनका पर्दाफाश कर दिया. मामले में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा ने खुलासा किया है.

दरअसल, वाहनों से लगातार डीज़ल चोरी होने की घटनाएं बढ़ रही थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए जिले के आला पुलिस अधिकारियों ने टीम गठित की. इसके बाद डीज़ल चोरों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है. गिरफ्तार चोरों के पास से 400 लीटर से अधिक चोरी का डीजल बरामद किया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए सभी अपराधी आदतन चोर हैं. इनकी सक्रियता छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमावर्ती इलाकों में ज्यादातर वारदातों को अंजाम देते थे. पहले भी इनके ऊपर डीज़ल चोरी के प्रकरण दर्ज हैं. इन अपराधियों के पास से टाटा सफारी CG04 HD 7324 भी मिली है.

ये सभी आरोपी अपनी सफारी गाड़ी में चोरी के डीज़ल को भरकर केंदा बेलगहना रोड में अवैध रूप से बिक्री करने का प्रयास कर रहे थे. सूचना मिलने पर केंदा पुलिस सहायता केंद्र के पास नाकेबंदी की गई, लेकिन पुलिस को देखकर भागने की फिराक में थे. इसी दौरान गाड़ी पलट गई, जिससे 4 आरोपी पकड़े गए और 2 आरोपी फरार हो गए.

अपराधियों के पास से प्लास्टिक के पाइप, 4 नग मोबाइल जब्त किए गए हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों में कोतमा के शिलपुर निवासी कलिका लोनी की गिरफ्तारी की गई है. वहीं कोतमा के शिलपुर निवासी धुर्व लोनी को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही परासी निवासी भानु प्रताप लोनी और कमला प्रसाद लोनी को गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला