गौरव जैन, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों और घायलों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आर्थिक सहायता प्रदान की है. मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि “गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा में बोलेरो वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 ग्रामीणों की मृत्यु और 8 ग्रामीणों के घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है. जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को 5 लाख रूपये, गंभीर रूप से घायल 4 ग्रामीणों को 1 लाख रूपये और आंशिक रूप से घायल 4 ग्रामीणों को 50 हजार रूपये आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं. शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने व घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ.”

बता दें कि बीते दिन पेंड्रा के पास कोटमी चौकी अंतर्गत सोन नदी के पुल पर भीषण सड़क हादसा हो गया था. पुल पार कर रही महिला से बोलेरो की टक्कर के बाद बोलेरो पुल के नीचे जा गिरी थी. महिला भी उछलकर नदी में गिर गई थी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं गाड़ी में ड्राइवर के पीछे की सीट पर सवार व्यक्ति की मौत हो गयी थी. कार सवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर सभा में शामिल होने के लिए जा रहे थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें