गौरव जैन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। अमृत भारत योजना के तहत पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है, लेकिन स्टेशन का मुख्य द्वार पिछले छह माह से भी अधिक समय से बंद पड़ा हुआ है। इसे बनाने के लिए रेलवे ने जिस ठेकेदार को जिम्मेदारी सौंपी थी उसने काम को अधूरा छोड़ दिया। गेट बंद होने की वजह से रोज़ाना यहां से यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि ठेकेदार ने मुख्य गेट के सामने बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर ऐसे ही छोड़ दिया हैं। इन गड्ढों की वजह से किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। यात्रियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार की धीमी गति और लापरवाही अब यात्रियों के लिए मुसीबत बन गई है।

यात्रियों की एंट्री के लिए बनाया वैकल्पिक रास्ता
मुख्य गेट बंद होने की वजह से रेलवे ने स्टेशन के अंदर प्रवेश के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाया है। लेकिन यह रास्ता करीब 1 किलोमीटर लंबा है। बुजुर्गों, दिव्यांगों, महिलाओं और छोटे बच्चों को इस अतिरिक्त दूरी को तय करना पड़ता है। यही नहीं, टिकट काउंटर तक पहुंचने के लिए भी लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है। कई यात्रियों की ट्रेन इस वजह से छूट जाती है। जल्दबाज़ी में लोग जोखिम उठाकर भागते हैं और दुर्घटनाओं का शिकार भी हो रहे हैं।

यात्रियों का कहना है कि अमृत भारत योजना का उद्देश्य स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस करना है, लेकिन लापरवाही के कारण स्थिति और बदतर हो गई है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द मुख्य गेट खोला जाए, गड्ढों को पाटा जाए और निर्माण कार्य तेज़ी से पूरा किया जाए।

रेलवे अधिकारियों को जानकारी ही नहीं
इस मामले में जब गति कार्यालय से जुड़े सीनियर रेलवे अधिकारी से जानकारी मांगी गई, तो उन्होंने कहा कि विस्तृत जानकारी के लिए बिलासपुर कार्यालय संपर्क करें। आश्चर्य की बात यह रही कि उन्हें यह भी पता नहीं था कि पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन पर काम पिछले कई महीनों से ठप पड़ा हुआ है।
स्थानीय नागरिकों ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

स्थानीय नागरिकों ने इस समस्या को लेकर रेलवे प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। नागरिकों का कहना है कि ठेकेदार ने काम जानबूझकर रोक रखा है। निर्माण स्थल पर सुरक्षा इंतज़ाम भी नहीं हैं और गड्ढे हादसे का कारण बन सकते हैं। ज्ञापन में यह चेतावनी दी गई है कि यदि 15 दिनों के भीतर स्टेशन का मेन गेट नहीं खोला गया, तो नागरिक उग्र आंदोलन करेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H