Penny Stocks List News: टेस्ला और ऐपल जैसे मार्केट लीडर्स को हुए भारी नुकसान के चलते वॉल स्ट्रीट इंडेक्स बुधवार रात गिरावट के साथ बंद हुए. एशियाई बाजारों में आज निवेशकों की धारणा मिलीजुली रही. इस वजह से भारतीय प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ खुले.

सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. बीएसई मेटल्स में 2% से अधिक की गिरावट आई. रियल एस्टेट, टेक्नोलॉजी और पावर स्टॉक्स सभी ने महत्वपूर्ण नुकसान दर्ज किया. हालांकि, हेल्थकेयर और बैंकिंग शेयरों पर सबसे कम असर पड़ा.

बुधवार सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 0.67 फीसदी गिरकर 60,886 के स्तर पर आ गया. निफ्टी-50 इंडेक्स 0.67% गिरकर 18,110 के स्तर पर आ गया. सेंसेक्स पर अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक शीर्ष पर रहे, जबकि TATA मोटर्स, इंडसइंड बैंक और TATA स्टील में सबसे ज्यादा गिरावट आई.

बीएसई पर 1,178 शेयरों में बढ़त और 2,112 शेयरों में गिरावट के साथ अग्रिम-गिरावट अनुपात मजबूती से गिरावट के पक्ष में रहा. बीएसई पर टॉप स्मॉलकैप गेनर आरती सर्फैक्टेंट्स कमजोर बाजार के बावजूद 6% से अधिक चढ़ा.

कमजोर मांग के पूर्वानुमान की आशंका से कल तेल की कीमतों में तेजी से गिरावट आई, जबकि आज के शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ है. यहां आज अपर सर्किट में फंसे पेनी स्टॉक्स की लिस्ट दी गई है. आने वाले सत्र के लिए इन शेयरों पर पैनी नजर रख सकते हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus