शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में तीन लाख से ज्यादा बुजुर्गों की पेंशन को होल्ड किया गया है। विभाग ने ई केवाईसी नहीं होने से रोक दिया है। वहीं होल्ड सूची में मृत और अपात्र बुजुर्गों की पेंशन बंद होगी। वहीं समग्र पोर्टल पर आधार केवाईसी नहीं होने से बुजुर्ग परेशान हो रहे है।

एमपी में तीन लाख से अधिक बुजुर्गों की पेंशन होल्ड है। दो महीने के बाद भी 56 लाख बुजुर्गों की सूची में तीन लाख बुजुर्गों का वेरिफिकेशन नहीं हुआ। 31 अगस्त तक अफसरों को कार्रवाई पूरी करनी थी। अब अफसर घर-घर जाकर बुजुर्गों का वेरिफिकेशन करेंगे।

ये भी पढ़ें: ओबीसी आरक्षण मामलाः याचिकाकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने की बैठक, सरकार और समाज मिलकर रखेंगे पक्ष

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण संचालनालय ने आदेश में लिखा- ‘विभिन्न पेंशन योजनाओं के समसूत पेंशन हितग्राहियों का समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी की कार्यवाही सुनिश्चित करने एवं तद्उपरांत जिन पेंशन हितग्राहियों की आधार ई-केवायसी नहीं होगी, उन पेंशन हितग्राहियों की पेंशन को होल्ड कर दिये जाने का लेख किया गया था। उपरोक्तानुसार 31 अगस्त 2025 में स्थिति में जिन पेंशन हितग्राहियों का समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी नहीं हो सका है, उन हितग्राहियों की पेंशन को होल्ड कर दिया गया है, संख्या एवं सूची जिला एवं निकाय के लॉगईन पर सत्यापन मैनू के अंतर्गत 2025-26 में भौतिक सत्यापन में उपलब्ध कराई गई है।’

ये भी पढ़ें: महालक्ष्मी व्रत पूजन के दिन आई ‘लक्ष्मी’: मुख्यमंत्री निवास की गौशाला में बछिया का जन्म, CM डॉ मोहन ने तिलक लगाकर किया स्वागत, रखा ये नाम…

आगे कहा कि ‘जिन पेंशन हितग्राहियों की पेंशन होल्ड की गई है, उन समस्त पेंशन हितग्राहियों का घर- घर जाकर भौतिक सत्यापन कराया जाये, भौतिक सत्यापन के दौरान मृत / अपात्र / पलायन कर गये व्यक्तियों को होल्ड की सूची में मृत / अपात्र / पलायन घोषित कर पेंशन बंद करने की कार्यवाही की जावे किंतु ऐसे पात्र पेंशन हितग्राही जो चलने-फिरने में असमर्थ है व उनकी वृद्वावस्था या दिव्यांगता के कारण उनका समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी नहीं हो रहा है। ऐसे प्रकरणों में दिनांक 27/01/2025 को जारी SOP अनुसार निम्नानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H