रायपुर. प्रदेश के दुर्गम इलाकों में रहने वाले पेंशनरों के लिए राज्य सरकार ने राहत भरा फैसला लिया है. इन इलाकों में बैंक की अनुपलब्धता की वजह होने वाली परेशानी को देखते हुए पेंशनरों को कैश देने का फैसला लिया गया है.
पंचायत विभाग के अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मंत्री टीएस सिंहदेव ने बैठक ली. बैठक के बाद सिंहदेव ने बताया कि बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले में अब पेंशन की राशि कैश भी दी जाएगी. इससे हर महीने उनके हाथ में पेंशन राशि होगी. इसके अलावा जो भी पेंडिंग काम है, उनकी जानकारी मांगी गई है. इसके अलावा मनरेगा की मजदूरी का भी शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. हर महीने वरिष्ठ अधिकारी भुगतान का ब्यौरा देंगे.
शौचालयों का कराएंगे वेरिफिकेशन
उन्होंने बताया कि नरवा, गरुआ घुरुवा व बाड़ी की समीक्षा की. रोजगार को लेकर पलायन की स्थिति को लेकर कहा कि केंद्र सरकार से साढ़े 5 सौ करोड़ की राशि जल्द से जल्द आ जाए, यही पलायन की बड़ी वजह बनती है. इस दौरान पिछली सरकार में शौचालय निर्माण में गड़बड़ी के मामले पर सिंहदेव ने कहा कि शिकायत आई है तो कार्रवाई होगी, जहां से शिकायत नहींं है वहां भी संबंधित अधिकारी वेरिफिकेशन करेंगे. परीक्षण के बाद निर्णय लिया जाएगा.
6 मार्च को ओड़िसा का दौरा
टीएस सिंहदेव ने कल ओडिशा दौरे पर जाएंगे, जहां स्टेट इलेक्शन कमिटी की बैठक में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि ओडिशा का प्रभारी बनाया गया है, इसलिए जिम्मेदारी बड़ी है. कल वहां का दौरा है, कई कार्यक्रम है. फिर 7 मार्च को दिल्ली में बैठक है, और 8 मार्च को फिर ओडिशा में राहुल गांधी के साथ सभा है.