लखनऊ. देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में अजीबो गरीब बुखार औऱ मलेरिया ने कहर बरपा रखा है. इस बुखार का आलम ये है कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 12 हजार लोग बुखार की चपेट में आ चुके हैं.
बुखार और मलेरिया से प्रभावित बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, खीरी, बहराइच और सीतापुर के अस्पतालों में विशेष वार्ड बनाए गए हैं. मरीजों की पहचान के लिए सघन अभियान का दायरा बढ़ाया गया है. घर-घर जाकर मरीजों की खोज हो रही है. बीते 24 घंटों में इन जिलों में बुखार के लगभग 12 हजार मरीज सामने आए हैं.
चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि संवेदनशील और अति प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं. बुखार से निपटने के लिए कई विभागों से सहयोग लिया जा रहा है. प्रभावित जिलों में सीएमओ के नेतृत्व में रैपिड रिस्पांस टीम हर दिन की समीक्षा करके अगले दिन की कार्ययोजना बना रही है. फिर भी बुखार के कहर से लोगों का पीड़ित होना जारी है.