पंजाब के मानसा में पेस्टिसाइड की दुकान पर हमला हुआ था, जिसके बाद वहां के लोगों में भय का माहौल बन गया था। शहर में व्यापारियों, समाजसेवी संगठनों, वकीलों और आम लोगों में इस तरह की घटना से भय का माहौल बन गया है। साथ ही अब लोग सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं। रोष देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि थाना नज़दीक होने के बावजूद बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकान पर गोलियां चला दीं और रोकने पर भी फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

घटना के विरोध में मंगलवार को ही संगठनों ने मानसा बंद का ऐलान कर दिया था। जिसके कारण आज अलग अलग जथेबंदियों की बैठक लक्ष्मी नारायण मंदिर में आयोजित की गई, जिसके चलते शहर की ज्यादातर दुकानें बंद रहीं।

लगातार फायरिंग की घटनाओं से भड़का गुस्सा

सनातन धर्म सभा मानसा के प्रधान समीर छाबड़ा ने बताया कि दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने पहले पेस्टिसाइड की दुकान पर फायरिंग की और जब लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उन पर भी गोलियां चला दीं। इसके बाद बदमाश मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए। छाबड़ा ने कहा कि घटना स्थल पुलिस थाना से महज 200 से 300 मीटर की दूरी पर है, इसके बावजूद अपराधी खुलेआम वारदात को अंजाम देकर निकल गए जो पुलिस की लापरवाही को दर्शाता है अब तक शातिर पकड़े नहीं गए है।