सीतापुर. सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लोक जागरण यात्रा निकालकर जनता के बीच जाकर अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटे हैं. लखीमपुर खीरी से शुरु हुई इस यात्रा का पड़ाव सीतापुर पहुंच चुका है. यहां के नैमिषारण्य में सपा का दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. इस दौरान अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोग सांड और फेक एनकाउंटर में मारे जा रहे हैं.

अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लोक जागरण कार्यक्रम इसलिए जरूरी है ताकि हमारा ग्रास रूट कार्यकर्ता ये जाने की जनता के सामने चुनौतियां क्या हैं. सपा मुखिया ने कहा कि बीजेपी लगातार झूठ बोलकर गुमराह करके और समय समय पर गलत प्रोपोगेंडा करके वोट हथियाने का काम कर रही है. जो वादे बीजेपी ने किया वो आज तक पूरे नहीं हुए. एक ट्रिलियन इकॉनमी का सपना दिखाया, इतने एमओयू किये लेकिन जमीन पर कितने हैं. कितने बेरोजगारों को नौकरी दी है महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है.

इसे भी पढ़ें – ‘BJP बलात्कारियों की बन गई आरामगाह’, बस्ती में रेप-मर्डर कांड को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा पर बोला हमला

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सपने दिखा रही है लेकिन जनता के लिए क्या कर रही है. लोग सांड और फेक एनकाउंटर से मारे जा रहे हैं. पुलिस कस्टडी, कचहरी और जेल में हत्या हो रही है. अखिलेश यादव ने कार्यक्रम के दौरान मंच से कहा कि हम और आप 48 डिग्री में बैठे है इससे बीजेपी की हालत खराब हो रही है. उधर बीजेपी के लोग टिफिन खोलकर खाना खा रहे हैं. उनके टिफिन से कैसे खाना खाना है इसलिए तैयारी नैमिषारण्य में हो रही है.

इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव ने दिल्ली के CM केजरीवाल का किया समर्थन, कहा- केंद्र सरकार का अध्यादेश लोकतंत्र के खिलाफ

अखिलेश ने कहा बीजेपी ने नया शब्द इजात किया है, कह रहे हैं कि आप लगता है सॉफ्ट हिंदुत्व के रास्ते पर जा रहे हैं. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है हम लोग पहले से ही बहुत सॉफ्ट है, बस अब हार्ड होने की जरूरत है. ये शॉफ्ट होने वाला मामला चलने वाला नहीं है. मंच से अखिलेश ने कहा यहां का ट्रैफिक इंतजाम बड़ा ठीक चल रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे लगा की पुलिस लगाई होगी इसलिए ट्रैफिक ठीक चल रहा होगा. लेकिन जब मोड़ से मुड़ा तो देखा बड़े पैमाने पर सांड घूम रहे थे. अभी तक ये सांड खेतों को बर्बाद कर रहे थे, लेकिन अब बीजेपी के सांड सड़कों पर ट्रैफिक का इंतजाम देख रहे हैं. इन सांडो से ना जाने कितने गरीब मजदूरों की जान जा चुकी है.

इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना, कहा- योगी सरकार के निवेश के दावों की कलई खुल रही है

सपा मुखिया ने कहा पुलिस चोर बन गई है, इस सरकार के लिए इससे ज्यादा शर्म की बात क्या हो सकती है. उन्होंने कहा कि जो सरकार 14 हजार एनकाउंटर करने का दावा करती है वो सभी एनकाउंटर फर्जी है. पुलिस को खुली छूट दे दी गई है लेकिन केवल फेक एनकाउंटर के लिए ही नहीं बल्कि जाओ जितना वसूल सकते हो वसूल लो. जब वसूलने से पेट भर गया तब यही पुलिस वाले 50 किलो चांदी चुरा ली.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक