अब ऐसा जमाना आ गया कि लोग मकानों के धत पर खेती कर रहे हैं. बेरोजागारी, महंगाई के कठिन वक्त में जागरूक लोग अपने घर की छत पर फल-फूल, सब्जियों, फसलों की खेती कर परिवार का पोषण करने के साथ ही लगे हाथ सालाना लाखों की कमाई भी कर रहे हैं.
पुरुषोत्तम पात्र,गरियाबन्द. घर की छत पर हरी सब्जी उगाना कोई फैशन नहीं है, बल्कि आज के बदलते समय की जरुरत बन गया है. खेती के घटते रकबे और बढ़ते शहरीकरण के चलते छत पर खेती करना बहुत जरुरी हो गया है. आप भी अपने घर की छत पर रसायनयुक्त और पौष्टिकता से भरपूर सब्जियां उगा सकते है. ताजी, हरी, पौष्टिक और स्वादिष्ट सब्जी भला किसे अच्छा नहीं लगता, लोग इसे मंहगे दामों पर भी खरीदना पंसद करते है. मगर यही सब्जी जब आपके घर पर मिल जाए वो भी कम दाम पर तो सोने पर सुहागा तो होगा ही. इसके लिए आपको कुछ करने की जरुरत नहीं बस आप अपनी छत पर अपनी मनपंसद सब्जी उगाना शुरु कर दीजिए. कम लागत में आप जैविक सब्जी तैयार कर सकते है.
दरअसल गरियाबंद जिले के राजिम निवासी रामगुलाल सिन्हा और व्यासनारायण चतुर्वेदी अपने घर की छत पर ही सब्जी उगा रहे है. रामगुलाल की छत तो किसी प्रयोगशाला से कम नहीं है, उनकी छत पर 18 वैरायटी के टमाटर, 22 वैरायटी के बैंगन, 12 वैरीयटी की सेमी, 21 वैरायटी की मिर्च, लौकी समेत कई प्रकार के सब्जी लगाए गए हैं.
छत को टरेस गार्डन और सब्जी गार्डन के रुप में विकसित करने का प्रचलन बढ़ रहा है. कुछ समाजसेवी संस्थाएं लोगों में जागरुकता फैलाने का काम कर रही है. रामगुलाल सिन्हा अपनी छत पर उगने वाली सब्जियों के बीज दूसरे लोगों को निशुल्क देते है. वही रायपुर की डॉ पुष्पा साहू अपनी पुस्तकों और किसान मेलों के माध्यम से लोगों को ग्रीन होम क्लीन होम के लिए प्रेरित कर रही है. छत्तीसगढ़ सरकार भी इसमें पीछे नहीं है. सरकार प्रदेश के 5 बडे शहरों रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ और अंबिकापुर में छत पर खेती करने के लिए लोगों को सब्सिडी में मिनी कीट वितरण कर रही है. ताकि लोगों को छत पर सब्जी उगाने के लिए लगने वाला सामान और बीज आसानी से उपलब्ध हो सके.
छत पर खेती करने से पौष्टिक सब्जी तो उपलब्ध होगी ही साथ ही वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा भी बढेगी. यही नहीं मकान का तापमान भी नियंत्रित होगा. इसके आलावा सुबह टहलने के लिए हरा भऱा वतावरण भी घर की छत पर ही उपलब्ध हो जाएगा. वो भी बिना किसी अतिरिक्त लागत या मेहनत के, घर छोटा हो या बड़ा, एक मंजिला हो या बहुमंजिला आप किसी भी घर की छत पर हरी सब्जी उगा सकते है. जरुरत पड़ने पर समाजसेवी संस्थाओं और कृषि विभाग की मदद भी ले सकते है.