नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर में जबरदस्त वायु प्रदूषण के कारण सांसों का संकट पैदा हो गया है. लोगों को स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं और अस्पतालों में मरीजों की संख्या बहुत बढ़ गई है. हालांकि प्रदूषण की मार झेल रहे लोगों को अभी अगले कुछ दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. सोमवार सुबह की शुरुआत भी दिल्ली में बेहद खराब वायु गुणवत्ता (Air Quality) के साथ हुई. दिल्ली में AQI लेवल 352 यानि ‘बहुत खराब’ पर बना हुआ है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी वेदर फोरकास्टिंग रिसर्च (सफर) के मुताबिक, अगले तीन दिन तक PM2.5 का लेवल अगले तीन दिन तक ‘बहुत खराब’ स्तर पर बना रहेगा, ऐसे में हेल्थ एडवाइजरी में भी कहा गया है कि हार्ट, फेफड़ों की बीमारी वाले लोग परेशान होंगे. अस्थमा परेशान कर सकता है. बुजुर्गों और बच्चों का ज्यादा ध्यान रखना जरूरी है. घर पर भी मास्क पहनकर रहने की सलाह दी गई है. साथ ही घर से जब तक जरूरी नहीं हो, तब तक बाहर निकलने के लिए मना किया गया है.
सफर इंडिया के अनुसार, सोमवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में AQI इस तरह रहा
पूसा : 336
लोधी रोड : 336
एयरपोर्ट टी3 : 357
नोएडा : 414
मथुरा रोड : 389
आया नगर : 342
IIT Delhi : 339
गुरुग्राम : 358
इंदिरापुरम : 232
लोनी : 324
लुधियाना में कांग्रेस की रैली, एकजुटता दिखाने सीएम चन्नी और सिद्धू ने पकड़ा एक-दूसरे का हाथ, कैप्टन अमरिंदर पर बरसे सिद्धू
अगले आदेश तक स्कूल बंद रहेंगे. इस बीच ऑनलाइन कक्षाएं और बोर्ड परीक्षाएं चलती रहेंगी. गैर जरूरी सामान लाने वाले ट्रकों पर लगाई गई पाबंदी को भी 26 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है. दिल्ली सरकार के एक अधिकारी के मुताबिक, अगले एक सप्ताह तक दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को घरों से ही काम करने के लिए कहा गया है. इस संबंध में रविवार देर शाम आदेश जारी कर दिया गया. साथ ही दिल्ली मेट्रो, रेलवे और राष्ट्रीय महत्व से जुड़े कार्यों को छोड़कर किसी भी प्रकार के निर्माण या तोड़फोड़ की इजाजत नहीं है. निजी क्षेत्र को कर्मचारियों को भी वर्क फ्रॉम होम करने की अनुमति देने का सुझाव दिया गया है.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें