कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के इंदौर के बाद अब ग्वालियर में भी दूषित पानी को लेकर जनता में आक्रोश बढ़ गया है। आरोप है कि दूषित पानी से स्थानीय बच्चे, बूढ़े और जवान सभी बीमार पड़ रहे हैं। उसके बावजूद प्रशासन इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसे में कांग्रेस और स्थानीय रहवासियों ने इसका विरोध दर्ज कराया।

ऊर्जा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में दूषित पानी की समस्या

दरअसल, मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के विधानसभा क्षेत्र में आने वाले हजीरा के लाइन नंबर 08 के इलाके में दूषित पानी की समस्या का सामना आम लोगों को करना पड़ रहा है। यह हालात उनके गृह निवास से महज 500 मीटर की दूरी पर है। लोग दूषित पानी से बीमार पड़ रहे हैं। 

पार्षद पर अनदेखी का आरोप

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने दूषित पानी की समस्या को लेकर कई बार पार्षद से भी संपर्क किया। लेकिन कोई निराकरण नहीं हुआ दिन ब दिन लोग इसके शिकार होकर बीमार हो रहे हैं और अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। दूषित पानी का टीडीएस भी 700 के ऊपर आ रहा है। 

कांग्रेस नेता ने जताया विरोध

ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा भी लोगों के बीच पहुंचे और विरोध दर्ज कराया। उनका कहना है कि कांग्रेस की नगर सरकार होने के बावजूद प्रशासनिक अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं करते हैं। 

इंदौर की तरह ग्वालियर में मौतों

बता दें कि ऐसा ही हाल इंदौर में देखने को मिला था जहां लोगों की शिकायत की अनदेखी की गई, जिसका नतीजा यह है कि भागीरथपुरा में 23 लोगों की मौत हो गई। अब देखना होगा कि क्या प्रशासन और नगर निगम अमला इंदौर की तरह दूषित पानी से हुई मौतों का इंतजार कर रही है या फिर जल्द ही इस समस्या से जूझ रहे लोगों को कोई निराकरण मिल पाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H