लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के झूठे वादों और धोखे से ऊब चुकी है. इस बार जनता नगर निगम चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ कर देगी.
अखिलेश यादव ने कहा कि नगरों में जन समस्याओं का अंबार है, न सफाई है और न जन सुविधाएं हैं. भाजपा झूठे वादे करती है. जारी बयान में सपा अध्यक्ष ने कहा कि नगर निकायों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और लूट के लिए भाजपा जिम्मेदार है. जनता भाजपा के खिलाफ मतदान का मन बना चुकी है. नगरीय क्षेत्रों में भाजपा सरकार ने व्यापारियों का जिस तरह से उत्पीड़न किया है, उससे पूरा व्यापारी समाज आहत है. व्यापारी इस बार भाजपा को नगर निगम से बाहर का रास्ता दिखाकर अपने अपमान का बदला लेगा.
इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव ने प्रकाश सिंह बादल के परिवार से की मुलाकात, पंजाब के पूर्व CM को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
सपा अध्यक्ष ने कहा कि नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा और उसके नेता असमंजस में हैं. मुख्यमंत्री को पता ही नहीं है कि नगर निकाय चुनाव में क्या मुद्दे होते हैं अथवा वे जनता को गुमराह करने के लिए ऐसे मुद्दों पर बात करते हैं, जिनका नगर निकाय चुनाव से कोई मतलब नहीं है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक