बीजेपी के साथ ‘मैच-फिक्सिंग’ के आरोपों पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मैं चुनाव लड़ता रहूंगा. मेरे प्रति नफरत और आरोप बताते हैं कि मैं जो कर रहा हूं, उसमें सफल हो रहा हूं. इन लोगों को लगता है कि ओवैसी और AIMIM की वजह से राजनीतिक संतुलन बिगड़ रहा है. हम मुस्लिम समुदाय को हो रहे नुकसान को ठीक करने के लिए हम राजनीतिक संतुलन बिगाड़ेंगे.
ओवैसी ने आगे कहा कि जब आपने बिहार में हमारे चार विधायक ले लिए थे, तो क्या वह गांधीवादी काम था? उन्होंने कहा कि ये लोग कितने बेशर्म हैं, जब वे विधायकों को तोड़ते हैं तो वो बड़ा नेक काम है और वही काम महाराष्ट्र में हो गया, शिवसेना के दो टुकड़े हो गए, एनसीपी के दो टुकड़े हो गए. कर्माटक में कांग्रेस की सरकार के विधायक भाग गए, मध्य प्रदेश में भाग गए तो आपने आसमान को सर पर उठा लिया. यही इन लोगों की हिपोक्रेसी है. इनका दोहरा रवैया है. ओवैसी ने कहा कि आप हमारे चार तोड़े, माशाल्ला से हम दोबारा जीते.
बिहार में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने पांच सीट जीते. इससे पहले 2020 के विधानसभा चुनाव में भी AIMIM ने पांच सीटें जीती थीं. मगर उसके चार विधायक तोड़ लिए गए. ये सारे आरजेडी में चले गए.
महाराष्ट्र निकाय चुनाव में AIMIM का शानदार प्रदर्शन
हाल ही में महाराष्ट्र निकाय चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया. AIMIM ने 125 वार्डों में जीत हासिल की. इससे पहले हुए निकाय चुनावों में ओवैसी की पार्टी ने 56 सीटों पर जीत हासिल की थी. मराठवाड़ा और विदर्भ के क्षेत्रों में AIMIM की पकड़ मजबूत हुई है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


