कुमार इंदर, जबलपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने का सिलसिला सोमवार से शुरू हो गया। नामांकन फार्म भरने वालों की संख्या देखकर ऐसा लगता है कि मानो पंचायत चुनाव पर ग्रहण लग गया हो। ऐसा इसलिए कि नामांकन प्रक्रिया शुरू हुए 2 दिन हो चुके हैं लेकिन इन 2 दिनों में महज 24 फार्म भरे गए हैं। खास बात यह है कि जिला पंचायत सदस्य के लिए इन 2 दिनों में एक भी फार्म नहीं भरा गया है। शहर में जिला पंचायतों की संख्या 17 है। यही हाल जनपद सदस्य के लिए भी है। अब तक जनपद सदस्य के लिए एक भी शख्स ने फार्म नहीं भरा है जबकि, जिले में 116 जनपद सदस्य के लिए सीट है। जिले में पंच के लिए अब तक केवल 18 लोगों ने फार्म भरे हैं। जिले में पंच के लिए 7 हजार से ज्यादा संख्या है। सरपंच की बात करें तो 2 दिन में केवल 6 लोगों ने सरपंच का पर्चा भरा है जबकि जिले में 516 सरपंच के पद हैं।
जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद सदस्य के लिए एक भी नामांकन दाखिल नहीं
पंचायत चुनाव के तहत फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हुए 2 दिन बीत चुके हैं, अब तक जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्य के लिए फार्म भरने वालों का खाता तक नहीं खुला है। कुल 17 जिला पंचायत सदस्य और 116 जनपद सदस्यों की सीट के लिए एक भी व्यक्ति ने नामांकन दाखिल नहीं किया है।
कोर्ट में लंबित है मामला
दरअसल मध्यप्रदेश सरकार ने जिस तरह से आदेश जारी किया है, कि वह साल 2014 के अध्यादेश के हिसाब से ही पंचायत चुनाव कराएगी। जिसके बाद से ही सारी चुनावी प्रक्रिया कोर्ट के फेर में फंस गई है। लिहाजा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मुकाबला फीका पड़ गया है। लोगों को ये डर सता रहा है कि, अगर कोर्ट से पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पर स्टे लग गया तो उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। यही वजह है कि लोग पंचायत चुनाव में बढ़चढ़ कर भाग नहीं ले रहे हैं।
516 में 513 पंचायतों में चुनाव
चुनाव को लेकर अलग-अलग जगहों पर नामांकन पत्र लेने और जमा करने के लिए स्थान तय किए गए हैं। जिले में जिन 513 पंचायतों में चुनाव होने हैं, उनके 89 क्लस्टर बनाए गए हैं। जनपद पंचायतों के लिए जनपद मुख्यालय पर केंद्र बनाए गए हैं। जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों के लिए कलेक्टर कार्यालय में नामांकन पत्र लेने और जमा करने की व्यवस्था की गई है। अभी जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद सदस्य के लिए एक भी नामांकन रिटर्निंग अधिकारियों के पास नहीं पहुंचा है। इस बीच कलेक्टर कार्यालय से जिला पंचायत सदस्य के लिए पांच और नामांकन पत्र लिए गए हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक