दिल्ली। अक्सर लोग गरीबी के चलते मौत मांगते हैं लेकिन यूरोप के बेहद संपन्न देश नीदरलैंड में लोग सरकार के पास ताबड़तोड़ तरीके से इच्छा मृत्यु के लिए आवेदन कर रहे हैं।
यूरोप के संपन्न और खुशहाल देश नीदरलैंड में करीब 10,156 लोगों ने इच्छामृत्यु के लिए आवेदन किया है. इनमें ज्यादा लोग आसान मौत की मांग कर रहे हैं. दरअसल यह लोग किसी गंभीर बीमारी के कारण मरना नहीं चाहते हैं, इसलिए इन लोगों ने सरकार से इच्छामृत्यु की मांग की है. दरअसल ये सभी लोग पचपन साल की उम्र पूरी कर चुके हैं और इनको डर है कि अगर ज्यादा जीना पड़ा तो कहीं ये लोग बीमारी का शिकार न हो जाएं इसलिए हंसते खेलते दुनिया से विदा लेना चाहते हैं।
नीदरलैंड की सांसद पिआ दिजश्रे ने घोषणा करते हुए कहा कि वह 75 से अधिक लोगों के लिए इच्छामृत्यु के लिए एक बिल पेश करेगी, ताकि लोग अपने जीवन का अंत शांतिपूर्ण और गरिमापूर्ण तरीके से कर सकें. दरअसल देश में इच्छा मृत्यु के लिए दिशा-निर्देशों का पालन करना होता है.