Bihar News: साल 2025 का पहला दिन बिहार के लोगों के लिए कड़ाके की ठंड का कहर लेकर आया. दिन का तापमान 20°C से नीचे लुढ़क गया, जबकि रात और दिन के तापमान में मामूली सा ही अंतर रह गया. पिछले 3-4 दिनों से अधिकांश जिलों में धूप नदारद है, जिससे लोग दिन में भी रात जैसी ठंड महसूस कर रहे हैं. वहीं, पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने साफ तौर पर कहा है कि फिलहाल ठंड से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. हफ्ते के अंत तक तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन तब तक ठंड का कहर जारी रहेगा.

नहीं निकल रही धूप 


दरअसल, वैज्ञानिक के अनुसार दिन में धुप न निकलने से दिन का तापमान 16°C से 18°C के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है. अधिकांश जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहता है. हवा की गति तेज होने से यही कोहरा 1000 या 2000 फीट ऊपर उठ कर जमा हो जाता है. बादल के रूप में दिखाई देगा. इसके कारण सूर्य की किरणें धरती पर नहीं आ रही है और दिन में ठंडक बनी हुई है.

आज का मौसम 


बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 3 दिनों में पटना, भागलपुर, बक्सर, नालंदा, औरंगाबाद, समस्तीपुर, जहानाबाद, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, शिवहर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और सहरसा जिलों के भागों में देर रात एवं सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. अगले 2 दिनों में गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, अरवल, पटना, वैशाली, गया, जहानाबाद नालन्दा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगुसराय और खगड़िया जिलों के भागों में रात के समय पवन ठिठुरन रहने का पूर्वानुमान है. अगले 3 दिनों के बाद तापमान में वृद्धि होने का पूर्वानुमान है. आज रात का तापमान 09 से 12°C के बीच रहेगा.

ये भी पढ़ें- Bihar News: नवादा के पुराने रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग, मचा हाहाकार