रणधीर परमार, छतरपुर। छतरपुर जिले की नौगांव तहसील में स्थित कॉक्स डिस्टलरी इन दिनों पूरे इलाके के लिए अभिशाप साबित हो रही है। फैक्ट्री से निकलने वाले गंदे पानी और बदबू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। स्थिति इतनी खराब है कि आसपास के गांवों में सांस की बीमारी और दूषित पानी से बीमारियां तेजी से फैल रही हैं।

मंगलवार को इसी समस्या को लेकर शहर के कई संगठनों, महिलाओं और कांग्रेस-भाजपा नेताओं ने मिलकर नौगांव एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मिलते ही SDM पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। जैसे ही अधिकारी कॉक्स डिस्टलरी के अंदर पहुंचे, वहां की दुर्गंध ने उनका स्वागत किया। हालात इतने बदतर थे कि जांच करने पहुंचे अफसरों को रुमाल और मास्क का सहारा लेना पड़ा।

ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता ने युवती का किया अपहरण! जबरन गाड़ी में बैठाया, शहर के बाहर निकलने से पहले पुलिस ने छुड़ाया, केस दर्ज

जांच के दौरान फैक्ट्री मालिक जगदीश सेठ का रवैया भी नकारात्मक रहा। उन्होंने मीडियाकर्मियों से अभद्रता की और बीच में ही बातचीत छोड़कर अपने चैंबर में चले गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह फैक्ट्री कई सालों से झेलम नदी में जहरीला वेस्ट वाटर छोड़ रही है।

ये भी पढ़ें: ‘अब सुनवाई नहीं हुई तो पत्नी-बच्चे के साथ आत्महत्या कर लूंगा’, जनसुनवाई में दिव्यांग का छलका दर्द, अधिकारियों को सुनाई खरी खोटी, ADM ने SDM को लगाई फटकार

प्रशासन से की ये मांग

वहीं पानी आगे धसान नदी में मिलकर 50 से ज्यादा गांवों की पेयजल आपूर्ति को प्रदूषित करता है। इससे न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान हो रहा है बल्कि ग्रामीण लगातार बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि फैक्ट्री पर सख्त कार्रवाई की जाए और प्रदूषण फैलाने पर रोक लगाई जाए।

मीडियाकर्मी से अभद्रता का वीडियो

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H