रायपुर। लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया से जरिए दी जा रही शराब की घर पहुंच सेवा के प्रति छत्तीसगढ़ पुलिस ने संज्ञान लिया है. लोगों को आगाह करते हुए बताया ऑनलाइन पेमेंट लेकर किसी भी वस्तु की डिलीवरी नहीं करने के अनेक मामले सामने आए हैं.

छत्तीसगढ़ पुलिस के साइबर सेल की ओर से जारी संदेश में बताया गया कि सोशल मीडिया या किसी खरी-फरोख्त की वेबसाइट पर बेची जा रही किसी सामग्री के प्रलोभन में न आएं, लेन-देन में पूरी सतर्कता बरतें और किसी अनजान व्यक्ति का भरोसा कर ऑनलाइन भुगतान करने से बचें.

तमाम सावधानी के बाद भी धोखाधड़ी के शिकार होने पर नजदीकी थाने में संपर्क कर जानकारी दें, इसके अलावा घर बैठे www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं, या फिर डायल 112 के whatsapp नंबर 9171000112 पर शिकायत भेंजे.