रामकुमार यादव अम्बिकापुर . राजनांदगांव के मदनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परधौनी के पास शुक्रवार देर रात नक्सलियों से मुठभेड़ में मदनवाड़ा थाना प्रभारी एसआई श्याम किशोरी शर्मा शहीद हो गए. शहीद के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार अंबिकापुर जिला स्थित गृह ग्राम खाला में किया गया, जहां लोगों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी.

अंबिकापुर के कंठी ग्राम खाला के निवासी शहीद श्याम किशोर शर्मा का पार्थिव शरीर अंबिकापुर दरिमा एयरपोर्ट से गृह ग्राम की ओर चला तो पूरे सड़क पर लोगों ने उन पर पुष्प वर्षा की और शहीद जवान अमर रहे के नारे लगाए. उनका पार्थिव शरीर को देखने पूरा गांव उमड़ पड़ा.

शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत सहित अंबिकापुर के कई बड़े दिग्गज नेता पहुंचे. सरगुजा कलेक्टर सारांश मित्तर, अंबिकापुर एसडीएम अजय त्रिपाठी, आईजी रतनलाल डांगी, एसपी सरगुजा आशुतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल सहित पुलिस के कई आला अधिकारी मौजूद रहे .

शहीद के परिवार में उनको मिलाकर चार भाई और पिता हैं. भाइयों में से एक भाई वकील हैं, वही दो भाई पिता के साथ खेती-किसानी किया करते हैं. शहीद श्याम किशोर की शादी नहीं हुई थी, घर वालों ने उनके लिए लड़की भी देख रखी थी, कुछ महीने बाद शादी होनी थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण विवाह में विलंब हुआ.

किसान बृजमोहन शर्मा के परिवार के सबसे छोटे सदस्य शहीद श्याम किशोर शर्मा अपने मिलनसार व्यक्तित्व के कारण लोकप्रिय थे. नक्सली मुठभेड़ में उनकी शहादत पर पिता बृजमोहन शर्मा ने गर्व जताते हुए कहा कि उनकी शहादत देश के लिए काम आई.