People Born on Krishna Janmashtami: इस वर्ष भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव 16 अगस्त 2025 को धूमधाम से मनाया जाएगा. अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र के संयोग में मनाया जाने वाला यह पर्व अत्यंत पुण्यफलदायी माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन जन्म लेने वाले जातकों पर स्वयं श्रीकृष्ण की विशेष कृपा होती है. ऐसे लोग बचपन से ही बुद्धिमान, चतुर और आकर्षक व्यक्तित्व के धनी होते हैं.

शास्त्रों में कहा गया है कि जन्माष्टमी पर जन्म लेने वाले बालक श्रीकृष्ण के गुणों को लेकर आते हैं. इनका बचपन नटखट तो होता है, परंतु बड़े होकर ये अत्यंत समझदार, नीति-कुशल और नेतृत्व क्षमता से भरपूर होते हैं. इन्हें संवाद में निपुणता प्राप्त होती है और ये किसी भी स्थिति को अपनी चतुराई से संभालने में माहिर होते हैं.

Also Read This: Rakshabandhan 2025: आप भी भेजें अपने भाई को डिजिटल राखी, जानिए कौन-कौन सी राखियां हैं ट्रेंड में

People Born on Krishna Janmashtami

People Born on Krishna Janmashtami

ऐसे लोगों में आध्यात्मिक झुकाव अधिक पाया जाता है. इनका मन भक्ति, संगीत, कला या न्याय के क्षेत्र में जल्दी रम जाता है. यदि भाग्य साथ दे तो ये सामाजिक नेतृत्व, राजनीति या शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा नाम कमा सकते हैं. इनकी वाणी में मोहकता होती है और ये दूसरों को प्रभावित करने की अद्भुत क्षमता रखते हैं.

People Born on Krishna Janmashtami. कृष्ण जन्माष्टमी पर जन्मे जातकों के जीवन में प्रेम और संघर्ष दोनों गहराई से जुड़े होते हैं, ठीक उसी तरह जैसे भगवान श्रीकृष्ण का जीवन रहा. ऐसे लोगों को कई बार जीवन में कठिन निर्णय लेने पड़ते हैं, लेकिन वे अपने विवेक और दूरदृष्टि से सफलता प्राप्त करते हैं. यदि इस दिन किसी का जन्म होता है, तो वह निश्चित ही एक विशेष दिव्यता और जिम्मेदारी लेकर आता है, श्रीकृष्ण जैसा गहन प्रभाव लिए हुए.

Also Read This: Rakshabandhan 2025: भाई को दे ये 5 चीजें, बुरी नजर और शत्रु बाधाओं से सुरक्षा