एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में फिल्म बाहुबली (Baahubali) में अवंतिका और शिवा के मुलाकात वाले सीन को लेकर बात किया है. दरअसल, इस सीन को लेकर उस समय काफी विवाद हुआ था. फिल्म में तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) का नाम अवंतिका था, तो उस वक्त एक आर्टिकल पब्लिश हुआ था, जिसका टाइटल अवंतिका का रेप था. इसी को लेकर अब एक्ट्रेस ने अपनी बात रखी है.

मैं नहीं सोचती कि वो अवंतिका का रेप था- तमन्ना
बता दें कि तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने अपने इंटरव्यू में कहा- ‘अगर किसी को लगता है कि सेक्स बुरी चीज है, आपका शरीर बुरी चीज है, तो फिर आपको वही दिखेगा. क्योंकि उनका यही नजरिया है. एक फिल्ममेकर आपको कुछ ऐसा दिखाना चाहता है, जो बहुत खूबसूरत है लेकिन आप कुछ और देखते हैं. यह उनकी सोच ही है. मुझे नहीं लगता कि मैं इन सब चीजों का लोड लेती हूं. एक क्रिएटिव इंसान के तौर पर मैं नहीं सोचती कि ये अवंतिका का रेप था. अवंतिका ने खुद को एक जवान लड़के की मदद से खोजा था, जो उसे रिझाने की कोशिश कर रहा था.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने आगे कहा ‘मुझे याद है, राजामौली सर मुझे ये पूरा सीक्वेंस समझा रहे थे. उनका कहना था, ‘वह डिवाइन फेमिनिन, जो कि जख्मी है. वह सुंदर है. फेमिनिन है. वह चाहती है कि कोई प्यार करे लेकिन उसने जिंदगी में इतनी कठिनाइयां देखी हैं कि वह सबको दूर कर देना चाहती है. वह किसी को पास नहीं आने देना चाहती, क्योंकि लोग हमेशा फायदा उठाएंगे. इसलिए वह बाउंड्री बनाकर रखती है लेकिन एक नौजवान है जो कि उसे बस इसलिए रिझाने की कोशिश कर रहा है कि वह देख सके कि वह कितनी सुंदर है.”
सीन के पीछे क्या विजन था
इंटरव्यू में तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने कहा ‘अगर आपको ये विजुअली दिखाना है तो एक पूरा सीक्वेंस था जिसमें चूड़ियां पहनी जा रही हैं, उसके माथे पर बिंदी दिख रही है- वह जब खुद को देखती है, अपना चेहरा देखती है, वह देखती है कि अरे मैं तो हमेशा सोचती थी कि अपनी वॉरियर हूं. उसने अपने आप को इतना मजबूत बना लिया कि मासूमियत कहीं खो गई थी. शिवा का किरदार था जो उसे खुद से फिर से जोड़ता है. उस सीन के पीछे ये विजन था.’
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
सेक्स को गंदे नजरिए से देखते हैं लोग
वहीं, समाज में आज भी सेक्शुअल रिलेशन और इंटीमेसी को नीची नजर से देखे जाने पर तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने कहा- ‘हमारे देश में लोग सेक्स को ही नीची नजर से देखते हैं, जिसकी वजह से आप और मैं आज यहां हैं. अगर आपके मां-बाप साथ ना आए होते तो मुझे नहीं लगता कि आप यहां होते. न तो मैं न ही कोई और हम इसको इतनी नीची नजर से देखते हैं, हम पिछड़े हुए हैं. वो चीज बहुत पवित्र है, हम इसे गंदे नजरिए से देखते हैं. वो नजरिया हमें अहसास करवाता है कि हम सबको अपनी जिंदगी के उस पक्ष पर शर्मिंदा होना चाहिए, छिपाना चाहिए और हम उस बातचीत को खुलकर नहीं कर सकते.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक