जालंधर। पंजाब के जालंधर में देर रात भगवान वाल्मीकि चौक इलाके में बिजली और पानी की समस्या के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों और स्थानीय पार्षद ने मिलकर मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के खिलाफ नारेबाजी की। यह विरोध प्रदर्शन चौक के बीचों-बीच किया गया, जिससे देर रात तक सड़क पर आवाजाही बाधित रही।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ. इसके चलते उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने चौक दरी बिछाकर एक घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से प्रदर्शनकारियों को समझा कर मामला शांत करवाया।

वहीं प्रदर्शन के दौरान पूर्व पार्षद शेरी चड्ढा भी वहां पहुंचे और धरना स्थल पर बैठकर लोगों के साथ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने आप सरकार पर आरोप लगाया कि शहर की सारी बिजली मुख्यमंत्री आवास को दे दी जाती है, जिससे पूरा शहर परेशान हो रहा है। ऐसे में लोग कहां जाएं?

बता दें, भगवान वाल्मीकि चौक के आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग इतने नाराज थे कि उन्होंने आप सरकार का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें 24 घंटे बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार मुफ्त बिजली देने का दावा करती है, लेकिन बिजली न आने की स्थिति में बिल कैसे आएगा? इस तरह तो बिजली वास्तव में मुफ्त है। न तो समय पर बिजली मिलती है और न ही पानी।