नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जारी सरकार की मुहिम को एक कदम और आगे बढ़ाया. उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल की रोकथाम को लेकर गठित की गई 48 एनफोर्समेंट टीमों को 8 जुलाई से ट्रेनिंग दी जाएगी. साथ ही सिंगल यूज़ प्लास्टिक को लेकर हेल्पलाइन नंबर 011-23815435 की भी शुरुआत की गई है, ताकि आम जनता इसके इस्तेमाल से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए विभाग से संपर्क कर सके.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

एक जुलाई से पूरे देश में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज बताया कि प्रदूषण के खिलाफ केजरीवाल सरकार हर मुमकिन कदम उठा रही है. ऐसे में सिंगल यूज़ प्लास्टिक से हो रहे प्रदूषण के खिलाफ भी सरकार सतर्क है. एक जुलाई से पूरे देश में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और इसके पहले चरण में प्रतिबंध के दायरे में 19 वस्तुओं को शामिल किया गया है. जिसमें प्लास्टिक से बने ईयरबड्स, बैलून्स, फ्लैग, कैंडी, आइसक्रीम के लिए इस्तेमाल में आने वाली प्लास्टिक की स्टिक, थर्मोकोल, खाने के प्रयोग में आने वाली प्लेट्स, कप्स, गिलास, फोर्क्स, चम्मच, चाकू, स्ट्रॉस, ट्रेज, मिठाई के डब्बों, निमंत्रण कार्ड्स, सिगरेट पैकेट्स पर चढ़ने वाली पैकेजिंग फिल्म्स, 100 माइक्रोन से कम में बने पीवीसी बैनर्स, स्टीररस शामिल है.

ये भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में ‘मैडम X’ की एंट्री, जानिए क्या है लेडी डॉन का कनेक्शन

DPCC और राजस्व विभाग की तरफ से एनफोर्समेंट टीम का गठन

दिल्ली सरकार ने इसके लिए एक व्यापक कार्ययोजना तैयार की है. एक तरफ जहां सरकार सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विकल्प को बढ़ावा देने के लिए तमाम कदम उठा रही है, वहीं दूसरी तरफ इसके प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने के लिए डीपीसीसी और राजस्व विभाग की तरफ से एनफोर्समेंट टीम का गठन किया है. जिसमें DPCC की 15 और राजस्व विभाग की 33 टीमें एसयूपी वस्तुओं पर प्रतिबंध का निरीक्षण करने का कार्य करेंगी. गठित की गई इन एनफोर्समेंट टीमों को विस्तार से सिंगल यूज़ प्लास्टिक को लेकर 8 जुलाई को ट्रेनिंग दी जाएगी. साथ ही 10 जुलाई तक एसयूपी प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालो को चेतावनी नोटिस जारी किए जाएंगे और उसके बाद उनके खिलाफ इन टीमों द्वारा दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने दिल्ली में 53 मंदिरों को तोड़ने की मांगी अनुमति, दिल्ली विधानसभा में निंदा प्रस्ताव पास

सिंगल यूज़ प्लास्टिक को लेकर जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक के बैन को लेकर जनता में ही नहीं, बल्कि कई औद्योगिक संघों में भी काफी सारे सवाल हैं. ऐसे में आज से विभाग द्वारा सभी लोगों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 011-23815435 जारी किया गया है. इस नंबर के माध्यम से लोग सिंगल यूज़ प्लास्टिक को लेकर अपने सभी प्रश्नों के उत्तर विभाग से पा सकेंगे.

ये भी पढ़ें: राजधानी में अगले साल 28 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा ‘दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल’ हर सामान पर मिलेगा भारी डिस्काउंट