दिनेश कुमार द्विवेदी, कोरिया. जिला स्थित अमरपुर गांव में सप्ताह भर पहले ही होली मनाने की परंपरा है. हालांकि, इसके पीछे का कारण जानकर काफी हैरान करने वाला है. इतना ही नहीं इस गांव में होली के अलावा अन्य प्रमुख त्यौहार भी पहले ही मना लिया जाता है.
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत अमरपुर में एक सप्ताह पहले बुधवार को धूमधाम से होली पर्व मनाया गया. ग्रामीणों ने एक दिन विधि-विधान से होलिका का दहन किया. फिर देवल्ला में पूजा-अर्चना कर एक दूसरे को रंग-गुलाल और अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. वहीं गांव के बुजुर्ग और युवा वर्ग फाग गीतों पर जमकर झूमते नजर आए. अमरपुर में होली खेलने और देखने के लिए आसपास के ग्रामीण पहुंचे थे. यह परंपरा यहां वर्षों से चली आ रही है, इसके पीछे गांव वालों का डर है. ऐसी मान्यता है कि, यदि सप्ताहभर पूर्व होली नहीं बनाई जाती है तो गांव में कोई ना कोई अनहोनी हो जाती है.
बता दें कि, कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत अमरपुर में बुधवार को रंगों का त्योहार होली पर्व धूमधाम से मनाया गया. गांव में किसी प्रकार की अनहोनी को टालने हर साल एक सप्ताह पहले होली पर्व मनाया जाता है. जबकि भारतीय कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष होली का पर्व 8 मार्च को मनाया जाएगा.
अमरपुर में एक सप्ताह पहले होली खेलने की परंपरा कोरिया में प्रसिद्ध है. होली का जश्न मनाने आसपास के ग्रामीण भी अमरपुर पहुंचे. वहीं ग्रामीणोंं ने ढोलक, मंजीरे की थाप, फाग गीतों पर जमकर झूमे और एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली खेली. ग्रामीणों का कहना है कि, गांव को किसी प्रकार की अनहोनी से बचाने के लिए अमरपुर में एक सप्ताह पहले होली मनाई जाती है.
ये है होली पहले मनाने की वजह
ग्रामीणों के अनुसार, त्यौहार एक सप्ताह पहले मनाने से गांव के किसी परिवार में अनहोनी और किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होती है. गांव के लोगों को अनहोनी से बचाने के लिए वर्षों से एक सप्ताह पहले होली खेली जाती है. वहीं पूर्वजों ने सालों पहले होली को पहले मनाने का रिवाज बनाया है.
- Report Card : मुख्यमंत्री साय ने सरकार के एक साल का पेश किया रिपोर्ट कार्ड, जनकल्याणकारी योजनाओं की हितग्राहियों के अनुभवों को दर्शाती पुस्तिकाओं का किया विमोचन
- अतिक्रमण मुक्त होंगे गांव के तालाब और कुएं, ग्रामीण विकास योजना की समीक्षा बैठक में मंत्री श्रवण कुमार ने दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश
- ये पोस्टिंग SSP की कृपा से मिली है… यातायात सुधारने की बजाय सड़क पर अलग ही गुल खिला रहा था हवलदार, एसएसपी को भी घसीट लिया, फिर जो हुआ…
- महादेव सट्टा ऐप मामला : 10 आरोपियों को कोर्ट में किया गया पेश, 1 फरवरी तक बढ़ी न्यायिक रिमांड …
- एक्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी: रोजगार सहायक की सेवा समाप्त, सामने आई ये वजह
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक