सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। अयोध्या में राम मंदिर को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का रायपुर के लोगों ने स्वागत किया है. फैसले के बाद राजधानी के वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर परिसर में लोगों ने 5100 दीप सजाकर दीपोत्सव मनाया.
सुप्रीम कोर्ट में शनिवार को अयोध्या में राम मंदिर को लेकर दिए गए फैसले के बाद से ही वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर में श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था. शाम को मंदिर परिसर में 5100 दीप के जरिए जय श्री राम लिखकर फैसले को लेकर खुशी जताई.