Terrorist attack in America: अमेरिका में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. नए साल का जश्न मना रहे लोगों को आतंकवादी ने अपना निशाना बनाया पहले भीड़ में ट्रक घुसाकर लोगों को रौंदा फिर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. अमेरिका न्यू ऑरिलीन्स (New Orleans Pelicans) के कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट (Bourbon Street) पर हुए इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल हुए है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोगों का कहना है कि पिकअप ट्रक ड्राइवर जानबूझकर तेज गति से भीड़ को रौंदता चला गया. इसके बाद ट्रक ड्राईवर ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसकी पुलिस से मुठभेड़ भी हुई है.

‘शराबियों’ से नए साल में मुंबई पुलिस का भरा खजाना, पहले ही दिन इतने लोगों का कटा चालान कि हो गई बल्ले-बल्ले

मिली जानकारी के अनुसा ट्रक भीड़ में घुस गया और ड्राइवर वाहन से बाहर निकलकर फायरिंग करने लगा, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. न्यू ऑरिलीन्स की आपातकालीन तैयारी एजेंसी ने पहले ही इस घटना की चेतावनी दी थी और लोगों को उस इलाके से दूर रहने के लिए कहा था.

यह घटना लगभग सुबह 3.15 बजे बोरबन स्ट्रीट और इबर्विले के चौराहे पर हुई, जो अपने नाइटलाइफ और अपने वाइब्रेंट कल्चर के लिए मशहूर है. एफबीआई ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और स्थानीय पुलिस ने कहा है कि ये आतंकी हमला नहीं है.

Air India Free Wi-Fi: एयर इंडिया ने दिया न्यू ईयर गिफ्ट, अब फ्लाइट में मिलेगा Wi-Fi, 10 हजार फीट की ऊंचाई से भी कर सकेंगे परिवार से बात, ऐसा करने वाली देश की पहली एयरलाइंस

गवर्नर जेफ लैंड्री ने बताया हमला

लुइसियाना के गवर्नर जेफ लैंड्री ने एक्स पर कहा, “आज सुबह बॉर्बन स्ट्रीट पर हिंसा की एक भयावह घटना घटी.” उन्होंने लोगों से उस क्षेत्र से दूर रहने का आग्रह किया जहां हमला हुआ था.

एक्सीडेंट और गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई है, और मौके पर इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो गए हैं. वीडियो और तस्वीरों में पुलिस की गाड़ियां, एम्बुलेंस और कोरोनर कार्यालय के वाहन क्षेत्र में दिखाई दे रहे हैं, जहां स्थानीय अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं, और संदिग्ध को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं

नए साल पर मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, खाद पर मिलेगी अब ज्यादा सब्सिडी- Fertilizer Subsidy

बढ़ सकती है घायलों की संख्या

न्यू ऑरलियन्स पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने मेट्रो को बताया कि “शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार ऐसा लगता है कि एक वाहन ने लोगों के समूह में घुसकर कुचल दिया. हालांकि, इसमें जानमाल का कितना नुकसान हुआ है, इसका ठीक से आकलन नहीं किया जा सका है, और कुछ लोगों के मारे जाने की पुष्टि की. बताया जा रहा है कि हजारों लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए पास के बोरबन स्ट्रीट पर इकट्ठा हुए थे. पुलिस ने लोगों से अपील की कि फिलहाल इस क्षेत्र की यात्रा से बचें क्योंकि इमरजेंसी टीमें घटना की जांच कर रही है. अभी संदिग्ध की गिरफ्तारी को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m