बठिंडा। पंजाब में आम आदमी पार्टी को विधानसभा चुनाव में बंपर जीत मिली है. यहां 117 सीटों में से 92 पर आप ने कब्जा जमाया है. इसके बाद से पंजाब के लोगों पर भी AAP का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है. ऐसा ही नजारा देखने को मिला बठिंडा में हुए एक शादी समारोह में, जहां लोगों ने जमकर झाड़ू डांस किया. डांस फ्लोर पर सभी लोगों ने हाथ में झाड़ू उठाकर डांस किया, साथ ही वहां मौजूद लोगों से अपील भी कि जिसने भी आम आदमी पार्टी को जिताने के लिए अपना वोट दिया है, वह फ्लोर पर झाड़ू लेकर डांस करने के लिए आ जाए. शादी समारोह क्यूजीलैंड रिसॉर्ट में हुआ.
मामला बठिंडा के केसरी क्लॉथ हाउस के मालिक परमजीत सिंह के बेटे की शादी का था. परमजीत सिंह के बेटे मिलन प्रीत सिंह की शादी 10 मार्च की शाम सिरसा के गांव राणियां की युवती गुरशरण कौर से हुई. शादी की खुशी में भांगड़ा कर रहे सभी मेहमानों ने हाथ में झाड़ू उठा रखी थी. शादी समारोह में पहुंचे परिवार के लोग और मेहमान डांस फ्लोर पर पंजाबी गाने “तेरे याद नूं दबण नूं फिरदे है पर दबदा कित्थे है’ पर जमकर थिरके.
झाड़ू लेकर जमकर थिरके परिवार वाले और गेस्ट्स
गौरतलब है कि ‘तेरे याद नूं दबण नूं फिरदे है पर दबदा कित्थे है’ गाने का इस्तेमाल पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरे भगवंत मान के प्रचार के लिए भी किया गया था. वहीं मेहमानों ने डीजे पर जट्टा शरेआम तू तां धक्का करदा है… गाने पर भी जमकर ठुमके लगाए.
आप की आंधी में निपटे दिग्गज
बता दें कि दिल्ली के बाद अब पंजाब में आप सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. आप के CM कैंडिडेट भगवंत मान ने भी धुरी विधानसभा सीट से 45 हजार वोटों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. इधर, अमृतसर ईस्ट से पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू चुनाव हार गए हैं. आप की इस आंधी में सूबे की राजनीति के कई दिग्गजों को हार का मुंह देखना पड़ा है. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब और भदौड़ दोनों सीटों से हारे, तो पटियाला शहरी से कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी शिकस्त मिली. वहीं इस विधानसभा चुनाव में प्रकाश सिंह बादल, उनके बेटे सुखबीर सिंह बादल, सुखबीर के बहनोई बिक्रम सिंह मजीठिया समेत उनके परिवार के 4 सदस्य हार गए. सत्ताधारी कांग्रेस का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा है. वो सिर्फ 18 सीटों पर सिमट गई है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें