प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने शहर में नई बहस छेड़ दी है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो नवरात्रि पर्व की अष्टमी की रात का है। शहर के वीरस्तंभ चौक स्थित शहीद स्मारक पर बड़ी संख्या में लोग चढ़ गए और वहीं से खप्पर देखने लगे।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग उस स्मारक पर खड़े हैं, जिसे देश के उन वीर सपूतों की याद में बनाया गया है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजादी दिलाई। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या शहीदों को सिर्फ गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर ही सम्मान देना, बाकी दिनों में उनका अपमान करना हमारा रवैया बन गया है?

प्रशासन और पुलिस की लापरवाही पर उठ रहे सवाल

अष्टमी की रात शहर में भीड़ नियंत्रण के लिए भारी पुलिस बल तैनात था, ताकि खप्पर दर्शन के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो। इसके बावजूद सुरक्षाकर्मियों की नजर उन लोगों पर नहीं पड़ी, जो स्मारक पर चढ़े हुए थे या फिर उन्होंने सब कुछ देखकर भी अनदेखा कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद अब लोग प्रशासन और पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। शहरवासियों का कहना है कि वीरों के सम्मान में बने स्मारक पर इस तरह का कृत्य अस्वीकार्य और शर्मनाक है।

मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी : डीएसपी

इस मामले में कवर्धा डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर ने कहा है कि नवरात्रि पर्व के अष्टमी की रात खप्पर देखने आए लोगों ने शहर के वीरस्तम्भ चौक पर बने देश के शहीदों के स्मारक पर चढ़कर खप्पर देखने का कुछ लोगों का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले की शिकायत नगर पालिका सीएमओ ने पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वीडियो खंगाले जा रहे हैं। वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

देखें वायरल वीडियो –