लखनऊ. उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित आला हजरत दरगाह से जुड़े मुस्लिम उलेमाओँ ने एक अजीबो गरीब फतवा जारी किया है. इस फतवे के जारी होते ही इसकी आलोचना शुरु हो गई है.
फतवे में कहा गया है कि बदले हुए माहौल में औऱतों और मर्दों को न तो शादियों में साथ खाना खाने जाना चाहिए औऱ न ही साथ में शिरकत करनी चाहिए. इतना ही नहीं उलेमाओँ का कहना है कि ये फतवा कुरान और हदीस की रौशनी में जारी किया गया है.
उलेमा का कहना है कि शादी ब्याह में बहुत सारी बुराईयां फैल गई हैं. तरह तरह के लोग वो चीजें करते हैं जो इस्लाम में करना हराम हैं. ऐसे में हमने उन चीजों को देखते हुए ये फतवा जारी किया है. इस फतवे में ऐसा कुछ भी नहीं है जो आपत्तिजनक हो.
गौरतलब है कि उल जुलूल फतवे अक्सर लोगों की आलोचना का पात्र बनते रहे हैं. इस फतवे को भी कोई गंभीरता से लेगा इसकी उम्मीद कम ही है.