आजाद सक्सेना, दंतेवाडा. जिले में भी लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. कुआकोंडा इलाके में बहने वाला मलगेर नाले का जल स्तर भी काफी बढ़ गया है. जिसके चलते ग्रामीणों को अपनी जान दांव पर लगानी पड़ रही है. इतना ही ग्रामीण बच्चों की जान भी जोखिम में डालकर बच्चों को बर्तन में बैठाकर उफनता नाला पार करा रहे हैं.
दरअसल, इस नाले को पार कर रही उन्हें रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करना होता है. लिहाजा इन दिनों ग्रामीण नाले को पार करने के लिये बर्तनों का सहारा ले रहे हैं. खाली और बड़े बर्तनों में छोटे बच्चों को बिठकार नाला पार कराया जा रहा है. ऐसा कर ग्रामीण अपनी और बच्चों की जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं. नाले के पार रेवाली और बुरगुम गांव पड़ता है. दोनों गांवों की आबादी एक हजार से भी ज्यादा है. जब भी नाला उफान पर होता है, ग्रामीण इसी तरह से नाले को पार करते हैं. हर साल ये तस्वीरें सामने आती है. लेकिन प्रशासन ने अब तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है.
देखें वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक