राजकुमार दुबे, भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर को जिला बनाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में जुटे क्षेत्र के लोगों ने शहर में रैली निकाल प्रदर्शन किया. क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भानुप्रतापपुर को जिला बनाने की मांग करते हुए राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. शहर के व्यापारियों ने भी मांग के समर्थन में अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा.

रैली में पहुंचे करीबन 10 हजार ग्रामीणों ने जिला बनाने की मांग को बुलंद की. इस दौरान तमाम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी मांग को लेकर एकजुटता दिखाते हुए रैली में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. सभी ने एक स्वर से भानुप्रतापपुर को जिला बनाने की मांग की.

बता दें कि 1980 में बस्तर जिले में कुल 8 तहसीलें हुआ करती थी, जिनमें से सात तहसीलों को अब जिला का रूतबा मिल चुका है, लेकिन भानुप्रतापपुर एकमात्र ऐसी तहसील है, जो जिले के ओहदे से वंचित है. प्रदेश में हाल ही में नए जिलों के गठन के समय भानुप्रतापपुर को नजरअंदाज किए जाने से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है. नए जिलों के गठन के बाद लोगों ने एक बार फिर जोरदार तरीके से जिला गठन की मांग उठी है.