सत्यपाल राजपूत  रायपुर। राजधानी के ऐतिहासिक सप्रे स्कूल के फुटबाल मैदान में निगम चौपाटी बनाने जा रही है. मैदान में चल रही खुदाई को देख आसपास के लोगों ने पहुंच कर काम को रुकवाया. लोगों के गुस्से का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वे सुबह आठ बजे से ही दोपहर तक मैदान में विरोध स्वरूप डट हुए थे. लोगों के गुस्से को देख पुलिस मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल चुकी है.

बूढ़ा तालाब के सौंदर्यीकरण के तहत सप्रे स्कूल मैदान में चौपाटी बनाने के लिए चल रही खुदाई रुकने के बाद भी निगम का कोई जिम्मेदार अधिकारी जवाब देने के लिए सामने नहीं आ रहा है. प्रदर्शन कर रहे निकेश जैन, आशीष सहित अन्य लोगों का कहना है कि मौके पर मौजूद इंजीनियर और स्मार्ट सिटी के अधिकारी से हमने बात की,लेकिन किसी ने नहीं बताया कि किस काम के लिए खुदाई की जा रही, न ही इसके लिए कोई टेंडर हुआ है. गुपचुप तरीके से ये काम किया जा रहा है, जो सरासर ग़लत है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में एकमात्र ऐसा गार्डन है, जहां बच्चे और युवा खेलते हैं, बुज़ुर्ग यहां मॉर्निंग और ईवनिंग वॉक करते हैं. निगम आनन-फानन में इस गार्डन में कब्ज़ा कर फुटबॉल कोर्ट के अंदर चौपाटी बनाने और लक्ष्मण झूला लगाने की बात कह कर खुदाई कार्य कर रहे थे. इसे हमने विरोध करके फिलहाल रुकवाया है. उन्होंने तय कर लिया है कि चाहे कुछ भी हो जाए मैदान में चौपाटी नहीं बनने देंगे, ना ही अंदर के हरियाली को ख़त्म करने देंगे.

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि हम सौंदर्यीकरण का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन गार्डन को जो बर्बाद किया जा रहा है, उसको हम रोकने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. कुछ भी हो जाए हम यहाँ पार्क चौपाटी नहीं बनने देंगे. साथ ही कहा कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का गाइडलाइन है कि कोई भी विकास कार्य गार्डन और उद्यान को क्षति पहुंचाए बिना करना है, लेकिन यहां भी उसके आदेश का उल्लंघन हो रहा है.

स्कूल प्रबंधन से ले ही है एनओसी

इस संबंध में जब लल्लूराम के संवाददाता ने महापौर एजाज ढेबर से बात की तो उन्होंने कहा कि पहले ही स्कूल प्रबंधन से एनओसी ले ली गई है, और पूरा प्लान उनके सामने रखा गया था. खिलाड़ियों से मीटिंग हुई है, और उन्हें बताया गया कि कैसे मैदान को डेवलप किया जाएगा. जहां पर हम काम कर रहे हैं, उसके लिए सप्रे साला को दो करोड़ और दानी स्कूल को छह करोड़ रुपया दिया गया है. पूरी प्लानिंग हो गई है, और मैदान को डेवलप किया जाएगा.