भोपाल। राजधानी भोपाल में 20 साल पुराने बरगद और पीपल के दो पेड़ों को बचाने के लिए आज (बुधवार) को सुबह लोग सड़क पर उतर गए थे। ऐसा इसलिए क्योंकि ये पेड़ सड़क किनारे खड़े है, जिसे PWD हटा रहा था। लेकिन वहां के रहवासियों ने खासकर महिलाओं और बच्चों ने इसका विरोध किया और सीएम शिवराज से पेड़ ना कटवाने की अपील करते हुए बच्चों ने मानव शृंखला बनाई और पेड़ से चिपक गए।
यहां के स्थानीय निवासियों छोटे-छोटे बच्चों के अपील का असर भी देखने को मिला। शाम को सीएम शिवराज ने वीडियो जारी कर कहा कि पेड़ नहीं हटेंगे। सड़क को डायवर्ट कर देंगे। सीएम ने इस दौरान लोगों से अपील करते हए कहा कि अपने जन्मदिन के दिन एक पौधा जरूर लगाए। बता दें कि चूना भट्टी से बर्रई के बीच करीब 12 किलोमीटर सड़क 50 करोड़ रुपए में बन रही है। सड़क निर्माण का काम लंबे समय से चल रहा है। बाग सेवनिया में विश्वकर्मा मंदिर के पीछे दो पेड़ सड़क किनारे ही है। जो करीब 20 साल पुराने हैं। यहां महिलाएं पूजा करने भी आती हैं। सड़क बनाने के लिए PWD विभाग के सदस्य आज सुबह इन पेड़ों को काटने के लिए पहुंचे थे। वहीं सीएम के इस फैसले के बाद लोगों ने खुशी जताई और मुख्यमंत्री का आभार भी माना।
शिवराज ने वीडियो जारी कर कही ये बात
लोगों की अपील करने के बाद शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो जारी करके पेड़ नहीं काटे जाने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा मंदिर के पीछे पीपल और बरगद के 20 साल पुराने दो पेड़ हैं। एक सड़क के निर्माण के कारण पीडब्ल्यूडी ने पेड़ वहां से हटाने का फैसला किया था। आज मैंने देखा कि वहां के रहवासी, माताएं-बहनें इन पेड़ों की पूजा भी करती थीं। उन पेड़ों को हटाने का विरोध कर रही हैं और मेरे भांजे और भांजियां उन पेड़ों से चिपके हुए हैं और मुझसे अपील कर रहे हैं कि ये पेड़ न हटाए जाएं। मैं बाग सेवनिया निवासी सभी निवासियों को आश्वस्त करता हूं कि पेड़ वहां से नहीं हटेंगे। पूजा यथावत चलेगी। सड़क ही वहां से डायवर्ट कर दी जाएगी। ये निर्देश मैंने दे दिए हैं। ध्यान रखें पेड़ और पर्यावरण बचाने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रखें। अपने जन्मदिन या शुभ अवसर पर एक पेड़ जरूर लगाना।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक