नवरात्रि का पावन पर्व आज से शुरू हो गया है. भारत में नवरात्रि को लेकर लोगों के मन में काफी उत्साह देखने को मिलता है. नवरात्रि में भारत के गुजरात के साथ-साथ हर जगह पर गरबा की भी धूम देखी जाती है. भारत के लोग धर्म और भक्ति के मामले में काफी संवेदनशील होते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने लोगों की भावनाओं को आहत कर दिया है.
बता दें कि सामने आए वीडियो में पुरुष और महिलाओं के ग्रुप को स्विमिंग पूल के अंदर गरबा डांस (Garba Dance) करते हुए देख सकते हैं. बैकग्राउंड म्यूजिक में ‘लवयात्री’ मूवी का ‘छोगड़ा तारा’ सॉन्ग चल रहा है.
इसे भी पढ़ें – Bigg Boss 16 : शो में शामिल होने वाले कन्फर्म हुए ये चार नाम, एक है बड़े रियलिटी शो का विनर …
भारत में नवरात्रि को लेकर लोगों के मन में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिलता है. भारत के लोग धर्म और भक्ति के मामले में काफी संवेदनशील होते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो ने लोगों की भावनाओं को आहत कर दिया है. जिस वीडियो को लेकर बवाल मच रहा है, वो वीडियो राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर का है.
पूल में किया गरबा
बता दें कि सामने आया ये वीडियो राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर का है. इसमें ‘लवयात्री’ मूवी का ‘छोगड़ा तारा’ सॉन्ग चल रहा है. इस गाने पर सभी को थिरकते हुए देखा जा सकता है.
लोगों का फूटा गुस्सा
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा संख्या में लोगों को नाराज होते या फिर वीडियो की निंदा करते हुए देखा गया है. हिंदू संगठनों ने भी इस वीडियो को लेकर विरोध दर्ज किया और आयोजक के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की बात भी कही. बता दें कि इस मामले को लेकर आयोजक ने माफी मांग ली है.
वीडियो पर बवाल मचने के बाद आयोजक का कहना है कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था, कि उनके इस प्रयोग से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होंगी. कुछ नया करने और इसे योग-मेडिटेशन से जोड़ने के उद्देश्य से उन्होंने ये आयोजन किया था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक