
शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी में होलिका दहन में धर्म विशेष से जुड़ा पोस्टर जलाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले को लेकर लोगों ने जमकर विरोध किया. एफआईआर के बाद अक्रोशित लोगों की भीड़ शांत हुई. यह मामला रामनगर चौकी क्षेत्र का है.
राजधानी में लगातार असामाजिक तत्वों का आतंक बढ़ता जा रहा है. रायपुर के रामनगर में होलिका दहन के दिन असामाजिक तत्वों ने रात को होलिका जलाने के दौरान धर्म विशेष से जुड़ा पोस्टर फाड़कर उसे होलिका में डाल दिया. इसकी जानकारी मिलते ही इलाके के लोगों में गुस्सा देखने को मिला. सैकड़ों की संख्या में लोग आज सड़कों पर उतरकर असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग की.
इलाके में तनाव की स्थिति ना हो, इसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देकर उन्हें वापस घर भेजा. रायपुर पश्चिम एडिशनल एसपी डीसी पटेल ने बताया, यह पूरा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के रामनगर इलाके का है. इस मामले में एफआई आर दर्ज कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

रामनगर इलाके के लोगों ने जताई नाराजगी
लोगों की मांग थी कि उन असामाजिक तत्वों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, जिन्होंने ऐसा कृत्य किया है. इस मामले को लेकर आज भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे. भारी संख्या में पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. इलाके में तनाव की स्थिति ना हो इसलिए सभी को घर में रहने और बाहर ना निकलने की समझाइश दी जा रही है.
देखें वीडियो –
इसे भी पढ़ें –
- CM डॉ मोहन ने श्रीकृष्ण पाथेय के संबंध में की बैठक: कहा- राजस्थान सरकार के साथ मिलकर होगा काम, गुजरात गमन पथ के लिए गुजरात सरकार से भी लेंगे सहयोग
- आतंकी लाजर मसीह की ट्रांजिट रिमांड खारिज, कोर्ट ने दी 14 दिन की न्यायिक हिरासत, पंजाब पुलिस ने की थी ये मांग
- रायपुर फायरिंग अपडेट : गोली चलाने वाला बाप-बेटा गिरफ्तार, आपसी विवाद पर घटना को दिया था अंजाम
- फूफा ने भतीजी को बनाया हवस का शिकार: नहाने के बहाने ले गया, नर्मदा नदी किनारे किया दुष्कर्म, आरोपी फरार
- छत्तीसगढ़ बार काउंसिल के चुनाव की जनहित याचिका पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रम तैयार कर पेश करने के दिए निर्देश
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक