मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरुवार को सचिवालय में सभी सम्बन्धित विभागों के साथ अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा बैठक की. बैठक में उद्योग विभाग, पर्यटन विभाग, कौशल विकास विभाग, कृषि एवं उद्यान और अन्य सम्बंधित विभागों की ओर से सम्मेलन के दौरान आयोजित किए जाने वाले सत्रों की जानकारी दी गई.

मुख्य सचिव ने अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन के आयोजन के दौरान राज्य की लोक संस्कृति, खानपान, स्थानीय हस्तशिल्प, उत्पादों के बेहतरीन प्रदर्शन के निर्देश दिए. उन्होंने जिला प्रशासन को सम्मेलन के आयोजन के दौरान शहर एवं आयोजन स्थल की स्वच्छता, पार्किंग व्यवस्था, विदेश से आने वाले प्रवासी अतिथियों के स्वागत-सत्कार के लिए सम्पर्क अधिकारियों, परिवहन, प्रोटोकाॅल, रहने, ट्रैफिक की पुख्ता व्यवस्था के भी निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें : उत्तरायणी मेले में CM धामी का बड़ा ऐलान, हरिद्वार और ऋषिकेश पर बनेगा गंगा कॉरिडोर, UCC लागू करने को लेकर कही ये बात

बैठक में जानकारी दी गई कि अभी तक 17 देशों से 60 प्रवासियों की ओर से सम्मेलन के लिए पंजीकरण करवाया गया है. जिसमें सबसे ज्यादा यूएई से 19, जापान से 10, न्यूजीलैण्ड से 3, सिंगापुर से 4, कनाडा से 2, चीन से 2, यूनाईटेड किंगडम से 2, इण्डोनेशिया से 2, अमेरिका से 2, वियतनाम से 2, ओमान से 2 जर्मनी से 1, आयरलैण्ड से 1, मलेशिया से 1, नाइजीरिया से 1 और थाईलैण्ड से 1 प्रवासी सम्मिलित हैं.

विभिन्न सत्रों का होगा आयोजन

अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन में उद्योग विभाग द्वारा उत्तराखण्ड में विभिन्न क्षेत्रों (मैन्यूफैक्चरिंग, पावर और स्टार्ट अप) में निवेश की संभावनाओं विषय, पर्यटन विभाग की ओर से हाॅस्पिटेलिटी एण्ड वेलनेस विषय, कौशल विकास विभाग की ओर से कौशल विकास, विदेश में रोजगार के अवसर समेत उच्च शिक्षा और कृषि विभाग की ओर से हाॅर्टीकल्चर, हर्बल मेडिसिन और ऐरोमेटिक पौधों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे.