रायपुर. बाजार शुल्क ख़त्म करने की घोषणा से बेहद खुश पटेल समाज के प्रतिनिधियों ने आज अमर अग्रवाल से विधानसभा पहुंचकर मुलाकात की है. बाजार शुल्क ख़त्म करने के निर्णय पर ख़ुशी जताते हुए पटेल समाज के लोगों ने मंत्री अमर अग्रवाल को धन्यवाद दिया है. आपको बता दें कि बीते दिनों विधानसभा में उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल ने 2018-19 अनुदान मांगों पर चर्चा करते हुए बाजार शुल्क खत्म करने का ऐलान किया है. नगरीय क्षेत्रों में बाजार शुल्क खत्म होने से छोटे दुकानदारों और सब्जी बेचने वालों को फायदा होगा.

विधानसभा में मंत्री अमर अग्रवाल ने चर्चा के दौरान ऐलान करते हुए कहा था कि बाजार शुल्क खत्म किया जाएगा. जिसका सीधा फायदा छोटे दुकानदारों और फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले लोगों को मिलेगा. बाजार शुल्क खत्म करने के बाद अब दुकानदारों को नगर निगम की तरफ से लिया जाने वाला शुल्क नहीं देना होगा. अब तक सड़क पर दुकान लगाने वाले व्यापारियों, सब्जी बेचने वाले और ठेला लगाने वाले छोटे व्यापारियों को नगर निगम को रोजाना एक निश्चित राशि देनी होती थी, लेकिन सरकार द्वारा अब बाजार शुल्क खत्म किए जाने से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी.