रायपुर। लॉक डाउन में आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं को छोड़कर सरकार ने सभी पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिन वस्तुओं के बेचने पर प्रतिबंध है उसमें गुड़ाखू भी शामिल है. जो लोग गुड़ाखू के आदि हैं वे इन दिनों खासे परेशान हैं. ऐसे ही लोग गुड़ाखू बेचने की अफवाह पर गोलबाजार स्थित शर्मा कॉम्पलेक्स के सामने इकट्ठा हो गए. वहां पहुंचे लोगों का कहना था कि उन्हें पता चला था कि यहां गुड़ाखू बेचा जा रहा है. जिसके बाद हम भी गुड़ाखू खरीदने पहुंचे. कॉम्पलेक्स के सामने भीड़ इकट्ठा होते देख दुकानदार ने दुकान का शटर गिरा दिया.
उधर इस मामले में सन एंड सन के जनसंपर्क अधिकारी अनिल शर्मा ने गुड़ाखू बेचे जाने की बात से इंकार किया है. उनका कहना है कि कॉम्पलेक्स में उनका अकाउंट ऑफिस है. उन्होंने कहा कि वहां गुड़ाखू नहीं बेचा जा रहा था बल्कि वह हमारा अकाउंट ऑफिस है और हमने 2 महीने से अपने कर्मचारियों को वेतन नहीं दिए थे. उन्हें सैलरी देनी थी इस वजह से स्टाफ की भीड़ लगी थी. आज 2 तारीख है और हमारे कर्मचारियों को सैलरी दी जा रही थी, इसलिए भीड़ लगी थी. इससे लोगों को गलतफहमी हो गई थी कि वहां गुड़ाखू का दुकान है लेकिन वो गुडाखू दुकान नहीं बल्कि हमारा अकाउंट ऑफिस है.