हर साल बड़ी संख्या में भारतीय कनाडा जाते हैं. इसमें अधिक लोग पंजाब के होते हैं जो आगे की पढ़ाई के लिए कनाडा का रुख करते हैं, लेकिन अब कनाडा सरकार के एक फैसले से ऐसे भारतीय की जेब पर वजन बढ़ सकता है।
कनाडा सरकार ने इंटरनेशनल स्टूडेंट्स इमिग्रेशन सहित यहां पहुंचने वाले लोगों के लिए 1 दिसंबर से फीसों में भारी वृद्धि कर दी है. ऐसा माना जा रहा है कि कनाडा सरकार ने प्रवासियों का रास्ता रोकने के लिए एक और कदम उठाया है।
कनाडा जाने वालों में बड़ी संख्या में पंजाब के स्टूडेंट है जो अपनी पढ़ाई और रोजगार के लिए कनाडा जाया करते थे, लेकिन कनाडा सरकार के इस फैसला पंजाबियों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है और इस फैसले के साथ उनका विदेश में पढ़ाई करने और रहने का सपना टूट सकता है।
कहा जा रहा है कि एप्लीकेशन फीस बढ़ाने के साथ-साथ प्रोसेसिंग फीस में बढ़ौतरी हो सकती है । अभी तक वीजा फीस 229 कनाडियन डॉलर से लेकर 1148 कनाडियन डॉलर तक है। इसमें करीब 20% तक की वृद्धि का अनुमान लगाया जा रहा है। इसका सीधा असर पंजाब से जाने वाले विद्यार्थियों पर पड़ेगा ।
बता दें कि जिन एप्लीकेशन फीसों में कनाडा सरकार ने बढ़ने का ऐलान किया है, उसमें Student, Visitor Visa, Temporary नए स्टडी परमीट, वर्क परमिट आदि वर्ग आते है। यह साफ है कि आने वाले समय में कनाडा का वीजा हासिल करना अधिक कठिन हो सकता है।
- Stock Market Crash: इनवेस्टर्स के कैसे स्वाहा हुए 5 लाख करोड़, एक क्लिक में जानिए हर सवाल के जवाब…
- Indian Army Robotic Dogs: देश की रक्षा करेंगे ‘रोबो डॉग्स’, इंडियन आर्मी डे परेड में दिखेगा इनका जलवा, जवानों के साथ कदम से कदम मिलकार करेंगे परेड, Watch Video
- प्रयागराज में नाविकों का प्रदर्शन, मेला प्रशासन ने संगम स्थल से भगाया, अखिलेश बोले- जो दुनिया को किनारे लगाते हैं, भाजपा ने उन्हें ही किनारे कर दिया
- राष्ट्रपति मुर्मू के लिए बिरन माला और मिठाई लेकर जाएगी जगतिन बाई, पहली बार हवाई जहाज से करेंगी दिल्ली का सफर
- महिला बैंक मैनेजर से 42 लाख की ठगी: ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में पैसा डबल का ऑफर देकर बनाया शिकार, जांच में जुटी पुलिस