हर साल बड़ी संख्या में भारतीय कनाडा जाते हैं. इसमें अधिक लोग पंजाब के होते हैं जो आगे की पढ़ाई के लिए कनाडा का रुख करते हैं, लेकिन अब कनाडा सरकार के एक फैसले से ऐसे भारतीय की जेब पर वजन बढ़ सकता है।
कनाडा सरकार ने इंटरनेशनल स्टूडेंट्स इमिग्रेशन सहित यहां पहुंचने वाले लोगों के लिए 1 दिसंबर से फीसों में भारी वृद्धि कर दी है. ऐसा माना जा रहा है कि कनाडा सरकार ने प्रवासियों का रास्ता रोकने के लिए एक और कदम उठाया है।
कनाडा जाने वालों में बड़ी संख्या में पंजाब के स्टूडेंट है जो अपनी पढ़ाई और रोजगार के लिए कनाडा जाया करते थे, लेकिन कनाडा सरकार के इस फैसला पंजाबियों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है और इस फैसले के साथ उनका विदेश में पढ़ाई करने और रहने का सपना टूट सकता है।
कहा जा रहा है कि एप्लीकेशन फीस बढ़ाने के साथ-साथ प्रोसेसिंग फीस में बढ़ौतरी हो सकती है । अभी तक वीजा फीस 229 कनाडियन डॉलर से लेकर 1148 कनाडियन डॉलर तक है। इसमें करीब 20% तक की वृद्धि का अनुमान लगाया जा रहा है। इसका सीधा असर पंजाब से जाने वाले विद्यार्थियों पर पड़ेगा ।

बता दें कि जिन एप्लीकेशन फीसों में कनाडा सरकार ने बढ़ने का ऐलान किया है, उसमें Student, Visitor Visa, Temporary नए स्टडी परमीट, वर्क परमिट आदि वर्ग आते है। यह साफ है कि आने वाले समय में कनाडा का वीजा हासिल करना अधिक कठिन हो सकता है।
- Today’s Top News : छत्तीसगढ़ में भी शुरू हुआ SIR, शराब घोटाला मामले में ED की चार्जशीट में बड़ा खुलासा, विधायक का रेत माफिया से डील का कथित ऑडियो वायरल, नान घोटाला मामले में ईडी का छापा, प्रेम-प्रसंग में डेम में कूदा प्रेमी जोड़ा… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- कार, कैश और कांडः वाहन से उतरकर दोस्त से मिलने गया युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा कि लगभग 3 लाख का लगा चूना
- अहमदाबाद एअर इंडिया प्लेन क्रैश: पीड़ित परिवारों ने बोइंग के खिलाफ दायर किया मुकदमा, कंपनी पर लापरवाही का लगाया आरोप
- बुरे फंसे इंदौर के डांसिंग कॉप! अप्रोच करने वाली युवती ने एक और वीडियो किया अपलोड, रंजीत सिंह को जमकर लगाई लताड़, स्क्रीन शॉट भी किया शेयर
- विदेशी पढ़ाई का सपना होगा साकार… पंजाब सरकार देगी फीस, वीज़ा-टिकट और 13.17 लाख वार्षिक भत्ता